'

पवई-पन्ना मध्य प्रदेश: पन्ना पुलिस द्वारा उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) की तस्करी कर पन्ना लाने वाले आरोपियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 282025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

पन्ना पुलिस द्वारा उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) की तस्करी कर पन्ना लाने वाले आरोपियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही।

पवई थाना क्षेत्र में बिक्री हेतु मादक पदार्थ (गाँजा) लिये पाये जाने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

आरोपियों के कब्जे से करीब 6 किलो 620 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 01 लाख 30 हजार रूपये का जप्त।

पवई ब्यूरो.पन्ना।पुलिस व्अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी पवई के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) लिये पाये जाने पर 03 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ (गाँजा) के परिवहन, विक्रय, उत्पादन एवं भण्डारण करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन संदिग्ध व्यक्ति जूही मोड पवई कटनी मार्ग पर अपने पीठ पर बैग टांगे हुए है जिसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये कही जाने के इंताजर मे खड़े है।

थाना प्रभारी पवई द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. पवई भावना दांगी के मार्गदर्शन पर तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान जूही मोड़ पवई कटनी मार्ग रवाना किया गया। जो जूही मोड पहुंचकर देखा तो तीन व्यक्ति अपने पीठ पर बैग टांगे हुए कही जाने के इंताजर मे खडे थे जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूँछताछ पर संदेहियो ने अपना-अपना नाम पता पुलिस टीम को बताया गया। पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्तियो के पिट्ठू बैग की तलाशी लिये जाने पर तीनो बैग मे पॉलीथीन से लपटे अलग-अलग 02-02 पैकेटो में कुल वजनी करीब 6 किलो 620 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) पाया गया । पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर  आरोपियों के विरूद्ध थाना पवई में अपराध क्रमांक 530/25 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांजा उड़ीसा से सस्ते दामों में विक्रय हेतु लाया गया था।

गिरफ्तार आरोपी– 

1- हरप्रसाद पटेल पिता खिल्लू पटेल उम्र 34 साल निवासी ग्राम जटा पहाडी थाना बमीठा जिला छतरपुर। 

2- चिरौंजी लाल उर्फ लल्लू पटेल पिता श्री मिजाजी पटेल उम्र 31 साल निवासी ग्राम टपरियन पोस्ट लखेरी थाना खजुराहो जिला छतरपुर 

3- परमलाल उर्फ पम्मू पटेल पिता श्री कलिया पटेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम रमपुरा थाना बमीठा जिला छतरपुर।।

जप्त सामग्री– 

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल वजनी करीब 6 किलो 620 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 01 लाख 30 हजार रूपये का जप्त किया गया है।

सराहनीय योगदान–

 उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरी. त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, सउनि रामसजीवन प्र.आर. गणेश सिंह, आर. प्रेम, रविन्द्र, भागीरथ, सुशील कोल एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।

Tag:

Aapka News Star, sports news, Political News, public news, MP jansampark, Google trends, viral news, MP police, Panna police, Nivedita Naidu, pannaPRO


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने