Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
अजयगढ़, जुलाई 10, 2025
Reporter:RajkumarPrajapati (Ajaygarh)
MP News: तेंदुए ने घर में घुस गए किया तीन बकरियां का शिकार मोहल्ले में दहशत का माहौल सूचना मिलते ही पहुंची पन्ना टाइगर रिजर्व बफर जॉन की टीम...
अजयगढ़-पन्ना: पन्ना जिले के अजयगढ़ कस्बा अंतर्गत वार्ड के नाम 3 खोय मोहल्ला में आज 10 जुलाई 2025 को भोर सवेरे 4 बजे एक तेंदुए ने घर में घुसकर तीन बकरियां का शिकार कर लिया है जिससे मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व बफर जोन की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर पीड़ित बकरी पालक को आर्थिक क्षतिपूर्ण की राशि दिलाने का आश्वासन दिया है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार साजिद अली निवासी खोय मोहल्ला अजयगढ़ बकरी पालन का कार्य करते है आज सुबह 4 बजे जब वह लघुशंका के लिए उठे तो घर से एक तेंदुआ निकाल कर जंगल की ओर भागा मोहल्ले के लोगों ने भी शोर मचाकर तेंदुए को खदेड़ा अंदर जाकर देखा तो तेंदुए ने दो बकरियां एक बकरे को मौत के घाट उतार दिया था खोय मोहल्ला जंगल से लगे होने से यहां वन्य प्राणियों का आवागमन बना रहता है साजिद अली ने बताया कि पूर्व में भी उनके दो बकरों को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया था ।
#AapkaNewsStar
#political news
#Public news
#sport news
#google news
#singer Rajesh Patel
#public news
#cricket live score
#breaking news
#panna news