Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
अजयगढ़: सितम्बर 19, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
अजयगढ़ में हुई दो व्यक्तियों की निर्मम हत्या मामले में कांग्रेस ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर किया थाने का घेराव एवं सौंपा ज्ञापन।
अजयगढ़-पन्ना: पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील में 16-17 सितंबर 2025 की मध्य रात्रि हुए जघन्य हत्याकांड जिसमें एक 25 वर्ष की महिला एवं 5 वर्षीय बालक की गला घोंटने से हुई मौत के मामले में आज दिनांक 18 सितंबर 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के जिला अध्यक्ष अनीस खान के नेतृत्व में कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं एवं पीड़ित परिवार के साथ मिलकर नारेबाजी करते हुए अजयगढ़ थाने का किया घेराव एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है ।कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनीस खान ने बताया कि अजयगढ़ में हुए निर्मम हत्याकांड का खुलासा करने के लिए कांग्रेस कमेटी 24 घंटे का समय पुलिस को दिया था लेकिन आज 48 घंटे हो गए और आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिस वजह से थाने का घेराव करना पड़ा एवं पन्ना जिले में मोहल्ले - मोहल्ले चल रही अवैध शराब दुकानों पर भी अंकुश लगाते हुए बताया है कि यह जो हत्या हुई है इसमें कहीं न कहीं इसके तार अवैध शराब से जुड़े हुए हैं तथा जिले में चल रहे अवैध खनन माफियाओं पर भी अंकुश लगाने की बात रखी है एवं अजयगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि मोहल्ले - मोहल्ले बिक रही अवैध शराब एवं जुंआ खेलने वाले जुंआडियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जिससे कांग्रेस कमेटी ने अजयगढ़ थाना क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारीयों तथा थाना प्रभारी को हटाने की मांग उठाई है एवं अजयगढ़ मे हुए जघन्य हत्याकांड के आरोपी का खुलासा पुलिस के द्वारा जल्द नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी जिला मुख्यालय पर उग्र आंदोलन करेगी।
Tag:
#Aapk news Star
#breaking news
#public news
#sport news
#public news
#crime news
#Ajaygarh local news
#Morder Case
#panna local news
#Ajaygarh hatya
Tags
मध्य प्रदेश