'

पन्ना मध्य प्रदेश: पन्ना कलेक्टर ऊषा परमार ने टीएल बैठक में की समीक्षा

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 292025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

पन्ना कलेक्टर ऊषा परमार  ने टीएल बैठक में की समीक्षा

ब्यूरो.पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास, उर्वरक की उपलब्धता, गत कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के विभागवार बिन्दुओं पर अपेक्षित कार्यवाही तथा पोषण पुनर्वास केन्द्रों में जेके सेम के सहयोग से न्यूट्री बॉस्केट वितरण सहित जिला हीरा कार्यालय एवं स्थानीय निर्वाचन कार्यालय को स्वयं के नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित करने के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा बगैर मूलभूत सुविधाओं के विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के प्रकरण तैयार कर प्रेषित करने, हेलमेट की अनिवार्यता का पालन, पेट्रोल पम्प द्वारा बगैर हेलमेट के पेट्रोल विक्रय पर सख्ती से रोकथाम, शासकीय विभागों की विभिन्न समितियों की समय पर बैठक कराने, सड़क सुरक्षा बैठक के पालन प्रतिवेदन तथा ई-दक्ष केन्द्र के समन्वय से शेष लोकसेवकों को मिशन कर्मयोगी प्रशिक्षण करवाने के निर्देश भी दिए गए।

कलेक्टर श्रीमती परमार ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार किसानों की फॉर्मर आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाएं। विभिन्न स्तरों पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त जनपद पंचायत सीईओ को विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के पूर्व निर्धारित मद की भूमि पर ही कार्य आरंभ कराने के लिए कहा। टीएल बैठक में श्री जुगल किशोर महालोक निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से संचालित रखने, रूंझ एवं मझगांय बांध स्थल से पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाने, सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों तथा समाधान ऑनलाइन विषयों से संबंधित शिकायतों में प्रभावी कार्यवाही, न्यालयीन मामलों में जवाबदावा की स्थिति, बायपास रोड से स्थायी रूप से कचरा निस्तारण की तत्काल कार्रवाई, शासकीय कार्यालयों में आंतरिक परिवाद समितियों के गठन, मध्यान्ह भोजन के खाद्यान्न उठाव सहित दो दिवस में शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा। इस संबंध में खाद्य विभाग के अधिकारी को आवश्यक समन्वय से प्रत्येक माह की 20 तारीख तक राशन वितरण का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

जिला कलेक्टर ने एनआरसी में नियमित रूप से कुपोषित बच्चों के दाखिले के संबंध में सुपरवाईजर को पाबंद करने तथा एसडीएम एवं तहसीलदार को निरंतर निरीक्षण के निर्देश भी दिए। इसके अलावा अधिकारियों को आवंटित छात्रावासों के सतत निरीक्षण तथा समस्त जनपद पंचायत सीईओ को बीएमओ से समन्वय कर एएनसी जांच के लिए पात्र महिलाओं की समग्र आईडी बनवाने के निर्देश भी दिए गए। टीएल बैठक में आगामी 5 जनवरी से मड़ला में प्रस्तावित मिलेट फूड फेस्टिवल एवं किसान मेला आयोजन की तैयारियों एवं रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र सिंह धुर्वे एवं अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।

Tag:

Aapka News Star, sports news, Political News, public news, MP jansampark, Panna PRO, panna collector Usha Mangeshkar, Panna local news, latest news, 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने