'

अजयगढ़ पन्ना: सनसनीखेज डबल मर्डर: शादीशुदा महिला व एक युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या!...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: नवम्बर 302025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

सनसनीखेज डबल मर्डर: शादीशुदा महिला व एक युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या!...

अजयगढ़ (पन्ना)। 30 नवंबर 2025, शाम करीब 4 बजे।

ग्राम सिन्हाई में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक शादीशुदा महिला गीता यादव (उम्र लगभग 30 साल, पति- राकेश यादव) और उसके साथ मौजूद एक युवक लालू यादव को असलहे से गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पर खून का मंजर देख लोग सहम गए।

मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वह छतरपुर जिले का रहने वाला था। क्या इसके पीछे कोई और खौफनाक राज दबा है?

सूचना मिलते ही अजयगढ़ पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई । शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ओर साक्ष्य इकट्ठे करने में जुट गई है उक्त घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही थाना क्षेत्र के माधौगंज में मां-बेटे की बेरहमी से हत्या हुई थी, जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ। अब एक और डबल मर्डर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या इस बार पुलिस हत्यारों तक पहुंच पाएगी?

या फिर यह केस भी अनसुलझा रह जाएगा?

पूरा इलाका सन्नाटे में है… हर आंख नम,

Tag:

Aapka News Star, sports news, Political news, panna local news, Ajaygarh double morder, Breaking news, political news, viral news MP jansampark,google

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने