'

जरूरी सूचना!..कार्यालय/न्यायालय वन मंडल अधिकारी द्वारा अजयगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर वन मंडल हरसेनी, जैतूपुर क्षेत्र में जमीन को अतिक्रमण से छुड़ाने हेतु वन विभाग ने जारी की रकबे की खसरा सूची....

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

अजयगढ़: सितम्बर 24, 2025

कार्यालय/न्यायालय वन मंडल अधिकारी द्वारा अजयगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर वन मंडल हरसेनी, जैतूपुर क्षेत्र में जमीन को अतिक्रमण से छुड़ाने हेतु वन विभाग ने जारी की रकबे की खसरा सूची.... 

अजयगढ़-पन्ना: एत्तद द्वारा संबंधित एवं ग्राम वासियों ग्राम जैतूपुर पटवारी हल्का नंबर 26, ग्राम पंचायत जैतूपुर, तहसील अजयगढ़ , को सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित सूची को भारतीय वन अधिनियम 1927, को धारा 4 के अनुसार मध्यप्रदेश शासन में आरक्षित वन घोषित करने विनिश्चय किया है। तदाशय की अधिसूचना मध्यप्रदेश राजपत्र (आसाधारण)में दिनांक 16/10/1967 को प्रकाशित की जा चुकी है, जिसने वन की स्थिति और सीमाएं, विनिर्दिष्ट की गई है। यह भूमि आरक्षित हो जाने पर इस किसी भी प्रकार का दख़ल , प्रवेश, उपयोग, मार्ग, एवं चराई, अधिकार वनोपज संबंधी अधिकार, उत्खनन संबंधी अधिकार, कृषि एवं जीवकोपार्जन अधिकार, बंद एवं प्रतिबंधित हो जावेगा, उल्लंघन करने पर भारतीय वन अधिनियम 1927, वन संरक्षण अधिनियम 1980, एवं सुसंगत वन विधियों वा विधांनो के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जा सकेगी।

अतः एतद द्वारा अपेक्षा की जाती है, की इस उद्घोषणा के प्रकाशन दिनांक से तीन माह की अवधि के अंदर कोई भी या समस्त हितग्राही, व्यक्ति वा पक्षकार 

आदि वन व्यवस्थापन अधिकारी,वन परिसर अजयगढ़ के समक्ष उपस्थित होकर अपने अधिकार दवाकृत प्रतिकार, स्वत्त्व आदि वावत प्रमाणों, दस्तावेज़, सहित लिखित सूचना आपत्ति द्वारा प्रस्तुत करें।

उक्त अवधि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

आज दिनांक : 22/9/2025, को मेरे हस्ताक्षर से जारी, 

सलग्न खसरा क्रमांको को सूची।

वन व्यवस्थापन अधिकारी, अजयगढ़, पन्ना मध्यप्रदेश,

खसरा क्रमांक की सूची देखें :

सूची:01

सूची:02
सूची:03
सूची:04
सूची:05

सूची:06
सूची:07
सूची:08
सूची:09
निर्देश: ध्यान से देखकर अपना खसरा नंबर मिलाकर , और दस्तावेज़ एकत्रित कर, वनमण्डल अधिकारी कार्यालय में 
उचित आपत्ति दर्ज करें।

धन्यवाद 

Tag:

#Aapka News Star,

#Uttar van mandal

#mp news

#mp forest news

#breaking

#panna van mandal

#panna local news

#ajaygarh news

#Mp forest news

#panna tiger




एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने