'

Breaking News: अजयगढ़ के ग्राम सब्दुआ में खेत में पानी लगाते समय ठंड से हुई व्यक्ति की मौत।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 312025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

अजयगढ़ के ग्राम सब्दुआ में खेत में पानी लगाते समय ठंड से हुई व्यक्ति की मौत।

अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। विधानसभा 60 नेता प्रतिपक्ष भरत मिलन पांडे द्वारा ग्राम पंचायत सबदुआ में किसान रामपाल पिता पचा कुशवाहा की खेत में पानी लगाने से ठंड के कारण मृत्यु होने पर परिवार को सहानुभूति एवं ₹5000 की आर्थिक सहायता राशि की मदद की गई एवं संकट की घड़ी में हर संभवत मदद दिलाने के लिए आश्वासन दिया गया नेता प्रतिपक्ष पंडित भरत मिलन पांडे के साथ पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दादूराम मिश्रा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अजयगढ़ के ग्राम सब्दुआ में एक दुखद घटना हुई, जहां खेत में पानी लगाते समय ठंड के कारण रामपाल कुशवाहा की मौत हो गई। विधानसभा 60 नेता प्रतिपक्ष भरत मिलन पांडे ने परिवार को सहानुभूति व्यक्त की और ₹5000 की आर्थिक सहायता राशि दी। उन्होंने संकट की घड़ी में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दादूराम मिश्रा और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 😔

Tag:

Aapka News Star, sports news, Political News, public news, Ajayagrh news, MP jansampark, Panna PRO, Panna local news, latest news, crime News, 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने