'

अजयगढ़-पन्ना: कांग्रेस स्थापना दिवस पर सेवा का संदेश: अजयगढ़ में मरीजों को बांटे फल!

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 282025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

कांग्रेस स्थापना दिवस पर सेवा का संदेश: अजयगढ़ में मरीजों को बांटे फल!

अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। आज दिनांक 28 दिसंबर 2025 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अजयगढ़ एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरमपुर के संयुक्त नेतृत्व में एक हृदयस्पर्शी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को ताजे फल वितरित किए। इस नेक कार्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरमपुर-अजयगढ़ के अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

यह पहल कांग्रेस की उस पुरानी परंपरा को जीवंत करती है, जो हमेशा जनसेवा, करुणा और समावेशी विकास पर जोर देती आई है। मरीजों के चेहरों पर मुस्कान देखकर सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा – "स्थापना दिवस पर हमारा संकल्प है कि देश के हर जरूरतमंद तक पहुंचें और सेवा का संदेश फैलाएं।"

ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव धरमपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामबहोरी लोधी,रिंकू खान,आकाश जाटव,शेख मोहम्मद जमील खान,प्रबल नारायण चतुर्वेदी,रवि यादव ,राजा जी बुंदेला,वरिष्ठ में रामौतार तिवारी जी सहित अन्य कॉंग्रेसी मोजूद रहे ।

Tag:

Aapka News Star, sports news, Political News, public news, crime news, viral news, panna local news, MP jansampark, Panna PRO, Panna collector. Google

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने