'

मध्य प्रदेश: संभागायुक्त श्री सुचारी पहुचे पटेरा...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 282025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

संभागायुक्त श्री सुचारी पहुचे पटेरा...

मछुआ सहकारी समिति से किया संवाद, सिंघाड़ा व मछली उत्पादन की ली जानकारी...

मध्य प्रदेश।संभागायुक्त अनिल सुचारी आज शाम 4 बजे पटेरा पहुंचे, जहां उन्होंने मछली पालन एवं सिंघाड़ा उत्पादन कर रही मछुआ सहकारी समिति के सदस्यों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने समिति सदस्यों से सिंघाड़ा एवं मछली उत्पादन की जानकारी ली।

 समिति सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में तालाब से लगभग 150 से 200 क्विंटल सिंघाड़ा उत्पादन हुआ है, जिसका विक्रय दमोह एवं पटेरा क्षेत्र में किया जा रहा है। इससे समिति के सदस्यों को अच्छी आय प्राप्त हो रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि मछली उत्पादन भी संतोषजनक है और वर्तमान में प्रति सप्ताह 60 से 70 किलोग्राम मछली का उत्पादन हो रहा है।

समिति सदस्यों ने बताया कि यह तालाब उन्हें दो वर्ष हुए 10 वर्ष के लिए पट्टे पर प्राप्त हुआ है, जबकि पूर्व में वे इसी तालाब में 10 वर्षों तक पट्टे पर मछली एवं सिंघाड़ा उत्पादन कर चुके हैं। सदस्यों ने यह भी जानकारी दी कि उन्हें क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त हुई है, जिससे उनके कार्य को मजबूती मिली है और आय में निरंतर वृद्धि हो रही है।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने भी मछुआ सहकारी समिति के सदस्यों से चर्चा की तथा उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। कार्यक्रम के दौरान मत्स्य विभाग के जिला अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Tag: 

Aapka News Star, sports news, Political News, panna collector, MP jansampark, Panna PRO, MP news, breaking news, public news, Viral blog, Google trend


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने