'

भापतपुर-अजयगढ़ पन्ना: रीछ के हमले से बाल-बाल बचे 48 साल के शख्स, पानी की बोतल और चीखें बनीं जान की ढाल!

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 282025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

रीछ के हमले से बाल-बाल बचे 48 साल के शख्स, पानी की बोतल और चीखें बनीं जान की ढाल!

पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल में दिल दहला देने वाली घटना।

अजयगढ ब्यूरो.पन्ना।मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की झिंना बीट में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर शौच के लिए गए एक 48 वर्षीय व्यक्ति पर अचानक रीछ ने हमला बोल दिया। पीड़ित इमरत अहिरवार (पिता सरमन अहिरवार), निवासी भापतपुर कुर्मियान, किसी तरह अपनी सूझबूझ से जान बचाकर भाग निकले।

इमरत ने बताया कि आज दिनांक 28 दिसबर 2025 को सुबह 6 बजे रीछ के हमले के दौरान उन्होंने पास पड़ी पानी की बोतल को जोर से रीछ के मुंह मे मारा और तेज चीखें मारकर शोर मचाया। इससे घबराया रीछ हमला छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। इस बहादुरी भरे प्रतिरोध ने उनकी जान बचा ली, हालांकि हमले में वे घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन व गांव वाले तुरंत पहुंचे और घायल इमरत को अजयगढ़ अस्पताल ले आये, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किए और मामले की जांच शुरू कर दी है।

टाइगर रिजर्व क्षेत्र में रीछों के हमले की यह घटना जंगल और गांवों के बीच बढ़ते संघर्ष को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हमलों से बचने के लिए शोर मचाना और प्रतिरोध करना प्रभावी तरीका हो सकता है।

Tag:

Aapka News Star, sports news, Political News, panna collector Usha parmar, Panna tiger reserves, Ajayagrh news, Forests department, MP news, breaking 


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने