'

पन्ना-मध्य प्रदेश: पन्ना में यादव समाज सड़क पर उतरा,पुलिस से मारपीट के मामले ने पकड़ा...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: अक्टूबर 282025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

पन्ना में यादव समाज सड़क पर उतरा,पुलिस से मारपीट के मामले ने पकड़ा।

पन्ना।यादव समाज के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में एकत्र होकर पुलिस अधीक्षक के नाम दिया ज्ञापन 

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया एवं साथी पुलिसकर्मियों द्वारा नीतू सिंह यादव के साथ मारपीट एवं गाली गलौज की एफआईआर दर्ज करने की मांग ।

पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम धर्मपुर में पुलिस के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है आज दिनांक को यादव समाज द्वारा सैकड़ो की संख्या में एकत्र होकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन में मांग की गई है कि थाना प्रभारी द्वारा नीतू सिंह यादव के साथ जो मारपीट की गई है थाना प्रभारी एवं साथी पुलिसकर्मियों के ऊपर एफआईआर दर्ज की जाए ।

एवं कहा गया है कि जब पंचम यादव को गिरफ्तार कर लिया था तो पुलिस के द्वारा दोबारा जाकर वहां पर गाली गलौज की गई थी जब इसका विरोध यादव समाज की बेटी नीतू सिंह द्वारा किया गया तो थाना प्रभारी द्वारा उसके बाल पड़कर घसीटा गया इसके बाद विवाद उपजा था,इसलिए थाना प्रभारी एवं साथी पुलिसकर्मियों के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया जाए ।


वंदना सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि जो न्यायोचित होगा वह किया जाएगा और जो ज्ञापन में बिंदु है उन सभी बिंदुयो की जांच की जाएगी एवं जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी

Tag:

 #Aapka News Star 

#breaking news

#political news

#sport news

#panna local news

#Viral blog

#ANSH media

#Panna local news

#IAS officers 

#jansampark

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने