'

अजयगढ़-पन्ना: खाद के लिए परेशान हो रहे किसान ब्लॉक कांग्रेस अजयगढ़ व धरमपुर ने संयुक्त रूप से राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

अजयगढ़: सितम्बर 032025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)


अजयगढ़-पन्ना: खाद के लिए परेशान हो रहे किसान ब्लॉक कांग्रेस अजयगढ़ व धरमपुर ने संयुक्त रूप से राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन...

अजयगढ़: खाद वितरण की समस्या से पूरे मध्य प्रदेश में किसानों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। 

आज 3 सितंबर 2025 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अजयगढ़ और धरमपुर के द्वारा संयुक्त रूप से अजयगढ़ एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर बताया गया है । कि किसान खाद की भीषण समस्या से परेशान हैं।


यूरिया और डीएपी खाद की वितरण समस्या:

किसानों को बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है। भोर सवेरे से शाम तक भारी भीड़ के बीच लाईन में खड़े रहने के बावजूद खाद नहीं मिल रही है।

जिससे वितरण व्यवस्था में सुधार करने की  आवश्यकता है। सरकार द्वारा यूरिया व डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं कराई गई। 

पाईप लाइन के द्वारा क्षतिग्रस्त सीसी रोड का सुधार की मांग:

अजयगढ़ क्षेत्र के कई ग्रामों में सीसी रोड तोडकर पाइप लाइन डाली गई उसके बाद सीसी रोड की सही तरीके से मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं उक्त तोड़ी गई सीसी रोडों की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए। 

स्मार्ट मीटर में बिजली का भारी-भरकम बिल की समस्या: 

बिजली विभाग द्वारा लगाये गये स्मार्ट मीटरों से भारी भरकम बिल आने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं, उक्त समस्या के भी निराकरण की मांग उठाई गई है।

 निराश्रित पशुओं का प्रबंध : 

निराश्रित पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं एवं किसानों की फसलों के नुकसान का स्थाई समाधान की मांग उठाई गई है। 

वन विभाग द्वारा जमीनें छीनी जाने की समस्या :

वन विभाग द्वारा गरीब किसानों और आदिवासियों की जमीन छीने जाना बंद करवाने की मांग उठाई गई है। 


उपस्थिति :

ज्ञापन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दादूराम मिश्रा एवं कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद सिंह बुंदेला और हसीब खान (रिंकू) सहित काफी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। शीघ्र मांगें पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन की चेतावनी दी गई है।


#Aapaka News Star 

#breaking news

#panna local news

#mp news

#viral news

#Morning news

#daily news

#public news

#political news

#agri culture news



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने