'

निवाड़ी: सड़क समस्या-ग्राम पंचायत लडवारी के तालपुरा खिरक की सड़क समस्या को लेकर ग्राम वासियों के साथ पहुंचे दीनदयाल कुशवाहा एडवोकेट जिला कलेक्ट्रेट...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

निवाड़ी: सितम्बर 032025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)


निवाड़ी: सड़क समस्या-ग्राम पंचायत लडवारी के तालपुरा खिरक की सड़क समस्या को लेकर ग्राम वासियों के साथ पहुंचे दीनदयाल कुशवाहा एडवोकेट जिला कलेक्ट्रेट...

निवाड़ी: सड़क समस्या ग्राम पंचायत लडवारी के तालपुरा खिरक की सड़क समस्या को लेकर ग्राम वासियों के साथ पहुंचे दीनदयाल कुशवाहा एडवोकेट जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा निवाड़ी कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर महोदय को सड़क संबंधी समस्या के बारे में कराया अवगत और बताया कि कच्ची सड़क होने के कारण वहां के स्थानीय बच्चों को स्कूल इसी कीचड़ में सनकर जाना से पड़ता है।


एवं यहां लोगों को जब बीमारी एवं डिलीवरी के दौरान वहां तक एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है । और महिला डिलीवरी के दौरान एवं वृद्धजन बीमारी पर बीमार व्यक्ति को चारपाई पर लादकर मैन सड़क तक लाया जाता है उसके बाद एंबुलेंस या निजी वाहन के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भेजा जाता है ।


इससे संबंधित जिला के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा जी को सितंबर 2024 मैं ग्राम वासियों के द्वारा अवगत कराया गया था जिसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा अपने लेटर पैड के माध्यम से जिला कलेक्टर को प्रेषित किया था कि ग्राम लडवारी तालपुरा की सड़क की स्थिति जर्जर है वहां तत्काल परीक्षण कर पक्की सड़क,विद्युत की सुविधा उपलब्ध कराए और मुझे भी अवगत कराए।

लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि आज दिनांक तक प्रभारी मंत्री के पत्र की अनुशंसा नहीं हुई ना ही उस पर कोई प्रतिक्रिया हुई ना ही वह सड़क डाली गई और ना ही वहां विद्युत की सुविधा पहुंचाई गई जिसके लिए आज पुनः ग्राम वासियों के साथ ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव डॉ.प्रीतम सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य आसाराम कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुशवाहा हरचरण, वीरेंद्र, गणेश करीब 60 से 70 लोग उपस्थित रहे।

कलेक्टर महोदय ने 4 से 5 दिन का आश्वासन दिया है कि हम वहां गिट्टी मोरम एवं डस डलवाकर अस्थाई सड़क बनवाने का काम करेंगे जिसके लिए आज ही उन्होंने तहसीलदार को निरीक्षण हेतु भेजा।


#Aapka News Star

#public news

#breaking news

#niwadi local news 

#mp news

#bhopal news

#political news

#Panna local news

#google news

#viral news

#trends

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने