Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
भोपाल , April 24, 2025
पहलगाम अटैक पर आपत्तिजनक ट्वीट, भोपाल में मच गई खलबली
Random Sena tweet- कश्मीर में आतंकियों के कायराना हमले के बाद एक ऐसा ट्वीट आया जिसने प्रदेशभर में हलचल मचा दी।
Random Sena tweet- पहलगाम हमले के बाद जहां कश्मीर में आर्मी की एक्टिविटी बढ़ गई है वहीं देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में तो अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। कश्मीर में आतंकियों के कायराना हमले के बाद एक ऐसा ट्वीट सामने आया जिसने प्रदेशभर में हलचल मचा दी। भोपाल पुलिस के तो मानों होश ही उड़ गए। आरोप लगा कि भोपाल के एक युवक ने पहलगाम में आतंकी वारदात को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था। इस पर खलबली मच गई और युवक की गिरफ़्तारी की मांग उठने लगी। ट्वीट सामने आने पर युवक को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया घंटों तक पूछताछ की। मोबाइल की जांच की और अन्य तरीकों से भी पड़ताल की। पुलिस की जांच में युवक निर्दोष पाया गया तो उसे छोड़ दिया गया।
पहलगाम में हमले के बाद रेंडम सेना नामक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया गया। इसे भोपाल के पुलिस कमिश्नर को भी टैग किया गया था। ट्वीट में भोपाल के एक युवक का फोटो शेयर किया गया।
ट्वीट और फोटो ने भोपाल पुलिस की नींद उड़ा दी। मंगलवार देर रात पुलिस ने फोटो में दिख रहे युवक कोहेफिजा निवासी जीशान अली को हिरासत में ले लिया। उससे रातभर पूछताछ की, मोबाइल की भी बारीकी से जांच की। जांच में जीशान अली का ट्वीट से कोई कनेक्शन नहीं मिला, उसका कोई संदिग्ध रिकार्ड भी सामने नहीं आया। इसपर पुलिस ने सुबह उसे छोड़ दिया।
भोपाल पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए पूरे घटनाक्रम के संबंध में आधिकारिक जानकारी दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ट्वीट से जीशान का किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं पाया गया है। उसके मोबाइल में भी सभी पोस्ट, मैसेजेस या अन्य सामग्रियां सामान्य पाई गई हैं। जांच में जीशान किसी भी संदिग्ध गतिविधि में लिप्त नहीं पाया गया।
aaka news star, mp news, panna local news, bhopal news, crime news, sport news, dahej news, break mariege , political news, db news, patrika news, pub