Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
पन्ना, April 24, 2025
दूल्हे ने 21 लाख मांगे, बेटी की शादी टूटी..33 दिन से चक्कर काट रहा मजबूर पिता..
mp news: 1 मार्च 2025 को होनी थी बेटी की शादी, दूल्हे की दहेज की मांग से अधूरे रह गए पिता के अरमान…।
mp news: एक पिता का सपना होता है कि वो अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करे और उसे खुशी-खुशी विदा करे। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए पिता पूरी जिंदगी मेहनत भी करता है लेकिन इसके बावजूद कई बार पिता के अरमान दहेज लालचियों के कारण पूरे नहीं हो पाते। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सामने आया है जहां दहेज में 21 लाख रूपये की मांग कर दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया। दुल्हन के पिता का कहना है कि शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पन्ना जिले के अमरी थाना इलाके के गुनौर के रहने वाले घसोटी पटेल ने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता किटहा थाना बृजपुर के रहने वाले डीलन पटेल के बेटे आकाश पटेल के साथ तय हुआ था। दहेज में 11 लाख रुपए देना तय हुआ था और दोनों पक्षों की रजामंदी से शादी की तारीख 1 मार्च 2025 तय की गई थी। घर में खुशियों का माहौल था। शादी के कार्ड छपवाकर रिश्तेदार, परिचितों को बांटे जा चुके थे, रसोईया, टेंट सहित अन्य व्यवस्था के लिए एडवांस भी दिया जा चुका था तभी दूल्हे के पिता डीलन ने एक दिन घर बुलाया और कहा कि जमीन की रजिस्ट्री कराना है। पांच लाख रुपए कम पड़ रह हैं, आप दे दो तो रजिस्ट्री हो जाएगी।
दुल्हन के पिता घसोटी ने रिश्तेदार और अन्य लोगों से पैसों का बंदोबस्त कर होने वाली समधी को 5 लाख रूपये दे दिए। इसके कुछ दिन बाद डीलन ने कॉल कर लक्ष्मीपुर बुलाया । कार में उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। सभी ने कहा हमारे बेटे से शादी करना है तो तुम्हें 21 लाख रुप दहेज में देना होगा। घसोटी ने बताया उसने खूब हाथ पैर जोड़े मिन्नतें की कि वो इतने पैसे नहीं दे पाएगा। तो उन्होंने शादी से इंकार कर दिया और शादी तोड़ दी। बाद में रजिस्ट्री के लिए दिए पांच लाख और तैयारियों में खर्च हुआ करीब डेढ़ लाख रूपए मांगा तो वो भी देने से मना कर दिया।
दुल्हन के पिता घसोटी का आरोप है कि उन्होंने पुलिस थाना गुनौर में शिकायत दर्ज कराई । वीडियो-फाटो भी उपलब्ध कराए पर कार्रवाई तो दूर पूछताछ तक नहीं की गई। फिर उसने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन वहां भी अनसुना कर दिया गया। घसोटी का कहना है कि दूल्हे का पिता डीलन समाज का रसूखदार और पैसे वाला है। इस वजह से पुलिस भी कार्रवाई करने की बजाए बचाने में जुटी है। वहीं इस मामले पर एसपी साई कृष्णा एस थोटा का कहना है कि संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
aaka news star, mp news, panna local news, bhopal news, crime news, sport news, dahej news, break mariege , political news, db news, patrika news, pub