Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
भोपाल, April 24, 2025
सड़क और वायु मार्ग बंद, कश्मीर में तेज हुईं आर्मी की गतिविधियां, चश्मदीद ने बताए ताजा हालात
Jammu Kashmir- वारदात के बाद आर्मी की गतिविधियां तेज हो गईं हैं। पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है।
Jammu Kashmir- जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुई पहलगाम की आंतकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 2019 में पुलवामा अटैक के बाद यह सबसे बड़ा हमला है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने लोगों से नाम पूछे और फिर उन्हें गोलियों से भूनते गए। आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के एलआईसी सैटेलाइट शाखा में पदस्थ सुशील नथानियल ने भी जान गंवाई। उनकी बेटी आकांक्षा भी पैर में गोली लगने से घायल हुई। इधर छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता नवीन चौधरी आतंकी हमले में बाल बाल बच गए। कई घंटों बाद उन्होंने फोन कर परिजनों से बात जिससे हमले के बाद के वहां हालात की भी जानकारी मिली है।
पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मारे गए लोगों में MP के LIC अफसर सुशील कुमार नथानियल भी शामिल हैं। वे अपनी पत्नी जेनिफर, बेटी आकांक्षा और बेटे आस्टन के साथ कश्मीर गए थे। हमले में उनकी बेटी आकांक्षा को भी पैर में गोली लगी।
पहलगाम हमले में प्रदेश के छिंदवाडा के किसान कांग्रेस के नेता नवीन चौधरी बाल बाल बच गए। वे घटनास्थल पर ही थे और अपने दोस्तों के साथ रील बना रहे थे। गोलियों की आवाज आई तो लगा कि पटाखे फूट रहे हैं लेकिन असलियत समझ में आते ही वहां से भाग निकले। कई घंटों के बाद उन्होंने घरवालों को फोन लगाकर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी।