Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 31, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
विकासखंड शिक्षा अधिकारी नंदपाल सिंह लोधी के सम्मान में भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित।
ब्यूरो.पन्ना। दिनांक 31 दिसंबर 2025 को विकासखंड अजयगढ़ में सेवानिवृत्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी नंदपाल सिंह लोधी के सम्मान में विदाई एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
अपने सेवाकाल के दौरान नंदपाल सिंह लोधी ने शिक्षा विभाग में अनुशासन, समर्पण एवं मार्गदर्शन की एक सशक्त मिसाल प्रस्तुत की। उनके कुशल नेतृत्व और अनुभव से शिक्षक समुदाय को निरंतर सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। उपस्थित शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर का मार्गदर्शन उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा है और सेवानिवृत्ति के पश्चात भी वे समय-समय पर शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करते रहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान संस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लेकर समारोह को और भी गरिमामय बना दिया।
विदाई समारोह में नगर परिषद के अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता , पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र द्विवेदी , धर्मदास लंबरदार जिला पंचायत सदस्य, गिरधारी लोधी, अरविंद कुजूर प्राध्यापक, गुनौर बीईओ रामकुमार प्रजापति , भगवान दास रजक वर्तमान बीईओ अजयगढ़, पूर्व प्रचार्य आरके अहिरवार शिक्षक अफजल खान सहित जिले भर से शिक्षा विभाग के शिक्षक गण उपस्थित रहे।
Tag:
Aapka News Star, political news, public news, political News, sports news, Panna PRO, MP jansampark, Panna collector Usha parmar, viral news, MP news,

