Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 01, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
अजयगढ़: खनियन मंदिर के पास दो बाइकों की टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल
नोट- (सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमेशा हेलमेट पहनें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।)
अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। अजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पन्ना रोड पर खनियन मंदिर के पास बुधवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही अजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घायलों की पहचान इस प्रकार है:
प्रभुदयाल प्रजापति (उम्र 28 वर्ष), पिता सुखदेव प्रजापति, निवासी माखनपुर (थाना धरमपुर)।
संतोष शिवहरे (उम्र 45 वर्ष), पिता गोरेलाल, निवासी सिंघपुर (थाना अजयगढ़)।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन हादसे होते रहते हैं।
Videos:
Tag:

