'

खजुराहो-छत्तरपुर MP: डॉयरेक्टर के रोल, कैमरा, एक्शन की आवाज़ से गूंज उठा बुंदेलखंड और बुंदेलखंडी मल्टीप्लेक्स फ़िल्म का हुआ शुभारंभ...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

छतरपुरजून 27, 2025



खजुराहो-छत्तरपुर MP: डॉयरेक्टर के रोल, कैमरा, एक्शन की आवाज़ से गूंज उठा बुंदेलखंड और बुंदेलखंडी मल्टीप्लेक्स फ़िल्म का हुआ शुभारंभ...

छत्तरपुर-एमपी: SHYAMA ENTERTAINMENT & MOVIES MUMBAI के द्वारा सुनील वर्मा  व सूरज शाह के निर्देशन में ,बुन्देली संस्कृति, भाषा, व बुंदेलखंड अंतर्गत आने वाले, तीर्थ स्थल, व पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, बुन्देली भाषा की पहली multi Plex  की पहली फीचर फिल्म "Guide-ek prem kahaani" का फिल्मांकन खजुराहो क्षेत्र के साथ, ओरछा, झांसी,पन्ना, महोबा ,इत्यादि जगहों में किया जाना है। जिसका मुहूर्त पूजन 27 जून 2025 को श्री मतंगेश्वर मंदिर से समय 12:02 मिनिट पर किया  गया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष श्री गौरव सिंह बघेल जी, ब्रजेश सिंह यादव जी, सहित समस्त अतिथिगण उपस्थित रहे।

इस फ़िल्म में सम्लित होने हेतु 20 जून 2025 को होटल बुद्धा में चयन प्रकिया (AUDITIONS) किया गया था। जिसमे दूर दराज़ से लेकर, क्षेत्रीय कलाकारों ने बढ़-चढ़ के हिसा लिया था । जिसमे निर्माता/निर्देशक एवं प्रोडक्शन टीम की क्षेत्रीय YouTubers से अपील है कि अपनी बुन्देली संस्कृति,भाषा, एवं रीति रिवाजों को सभ्य बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। 

र ये माना जा रहा है कि जिन कलाकारों ने भी चयन प्रक्रिया में भाग लिया है उन में से लग भगलग-भग कलाकारों को इस फ़िल्म में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा । इस फ़िल्म के मुख्य अभिनेता जय यादव जी (भोजपुरी स्टार) और मुख्य अभिनेत्री अनिता साहू जी है। 

एवं सहाय कलाकारों में, ब्रजेश सिंह, अंशिका सिंह, साक्षी सुदर्शन, नसरत हुसैन, लखन लाल, अहिरवार महिमा अहिरवार रोशनी अनूप चतुर्वेदी कमल चतुर्वेदी, लव कुश शुक्ला, लकी विश्वकर्मा, रुद्रा, देवेंद्र पटेल एवं  बलराम राज इत्यादि। सामिल है।

#Aapka news star,
#political news, 
#mp news, 
#bhopal news, 
#bollywood news, 
#public news, 
#Khajuraho temple, #Bhojpuri film, 
#shyama entertainment & Movies

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने