Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 31, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
पन्ना पुलिस द्वारा टेलीग्राम पर रिव्यू व क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट टास्क के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 03 आरोपियो को दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश से किया गया गिरफ्तार।
आरोपियों द्वारा पवई थाना क्षेत्र मे फरियादी के साथ टेलीग्राम के माध्यम से इन्वेस्टमेंट एवं ऑनलाइन रिव्यू टास्क के नाम पर ₹4,98,480/ राशि की की गई थी सायबर ठगी।।
पवई ब्यूरो.पन्ना। पन्ना पुलिस द्वारा पवई थाना क्षेत्र मे फरियादी के साथ टेलीग्राम के माध्यम से इन्वेस्टमेंट एवं ऑनलाइन रिव्यू टास्क के नाम पर की गई साइबर ठगी के अपराध क्रमांक 394/25, धारा 318(04) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत प्रकरण मे 03 आरोपियों का गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों द्वारा एक सुनियोजित, संगठित एवं अंतर्राज्यीय साइबर ठगी का नेटवर्क संचालित किया जा रहा था। सबसे पहले फरियादी के मोबाइल नंबर को “Home Earner” नामक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहाँ फाइव-स्टार होटल के गूगल मैप रिव्यू करने पर ₹200 प्रति रिव्यू देने का लालच दिया गया। प्रारंभिक चरण में कुछ रिव्यू टास्क पूरे कराने के बाद वास्तविक भुगतान कर फरियादी का विश्वास अर्जित किया गया।
इसके पश्चात “डाटा टास्क/क्रिप्टो ट्रेडिंग” के नाम पर धीरे-धीरे बढ़ती हुई राशि जमा करवाई गई। आरोपियों द्वारा फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट पर लॉगिन कराकर कृत्रिम रूप से प्रॉफिट दर्शाया गया तथा कुछ राशि फरियादी के खाते में वापस भी डाली गई, जिससे पूरा सिस्टम वास्तविक प्रतीत हो। इसी मनोवैज्ञानिक जाल में फँसाकर फरियादी से विभिन्न यूपीआई आईडी एवं बैंक खातों के माध्यम से लगातार धनराशि ट्रांसफर करवाई जाती रही।
बाद में जानबूझकर टास्क में गलती होना बताकर फाइनल टास्क एवं रिपुटेशन पॉइंट बढ़ाने जैसे बहानों से बार-बार बड़ी धनराशि की मांग की गई। टेलीग्राम ग्रुप में अन्य सदस्यों के फर्जी प्रॉफिट के स्क्रीनशॉट साझा कर फरियादी पर मानसिक दबाव बनाया गया। इस प्रकार लालच, विश्वास एवं भय का प्रयोग कर आरोपियों द्वारा फरियादी से कुल ₹4,98,480/- की राशि ठगी गई।
मामले की गंभीरता एवं साइबर अपराध की अंतर्राज्यीय प्रकृति को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वन्दना चौहान एवं एस.डी.ओ.पी. पवई भावना दांगी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पवई के नेतृत्व में सायबर सेल टीम पन्ना को सम्मिलित करते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बैंक खातों, यूपीआई आईडी, मोबाइल नंबर, टेलीग्राम अकाउंट एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन का गहन तकनीकी विश्लेषण किया गया।
सायबर सेल की तकनीकी विवेचना के आधार पर 4–5 आरोपियों की पहचान की गई, जिनमें से पूर्व में एक आरोपी को महोबा (उत्तरप्रदेश), एक आरोपी को लखनऊ (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार किया गाय था। उक्त प्रकरण मे आज दिनांक 31.12.25 को एक अन्य आरोपी पंकज उर्फ राजेश मेहता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है जिसके द्वारा बताया गया की मै एक अन्य साथी के साथ टेलीग्राम के माध्यम से जुड़ा हुआ हू। जिसके साथ मिलकर इस तरह के फ्रॉड को करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 56 हजार रुपये नगदी जप्त कर मामले के आरोपियों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
प्रकरण में यह भी सामने आया है कि मामले का मुख्य सरगना वर्तमान में फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उसके विरुद्ध तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है तथा शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। साथ ही ठगी की राशि की रिकवरी एवं अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश की कार्यवाही सतत रूप से जारी है।
जप्त सामग्री-
आरोपियों के कब्जे से 56 हजार रुपये नगदी एवं 03 मोबाइल फोन कीतमी करीब 55 हजार रुपये के जप्त किये गये।।
नाम पता आरोपी-
1. रितिक साहनी पिता गणेश साहनी उम्र 25 साल निवासी सिसहनिया नोगढ़ जिला सिद्धार्थ नगर उ.प्र.।
2. सिद्धांत श्रीवास्तव पिता सुशील श्रीवास्तव उम्र 22 साल निवासी किदवई नगर थाना कबरई जिला महोबा उ.प्र.।
3. पंकज उर्फ राजेश मेहता पिता सुन्दरलाल मेहता निवासी मोहन गार्डन उत्तमनगर वेस्ट दिल्ली।
सरानीय योगदान-
उक्त संपर्ण कार्य़वाही मे थाना प्रभारी पवई निरी. त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, सउनि आनन्द मोहन दुवे, प्र.आर. रामलखन, आर. विकास सिंह, महेश चौहान, राहुल अहिरवार एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, cyber crime, cyber frawd, Telegram task scam, Online money, digital earning, panna local news,google
