Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 02, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
कलेक्टर ने स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
ब्यूरो.पन्ना।कलेक्टर ऊषा परमार ने शुक्रवार को जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर स्थानीय निकायों द्वारा पानी के सुचारू रूप से आपूर्ति तथा आवश्यक प्रबंध के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से पाईप लाइन लीकेज चेक कर मरम्मत कार्य कराया जाए। घनी बस्ती क्षेत्र में डेट एण्ड लाइन व प्रत्येक प्वाइंट को चेक करें। हर वार्ड व ग्राम में वाटर नमूना प्राप्त कर सीलबंद पानी की बोतलों का भी नियमित रूप से गुणवत्ता परीक्षण की कार्रवाई करें। नगरीय निकाय व ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत एसओपी तैयार कर पानी का गुणवत्ता परीक्षण कराया जाए। साथ ही विधिवत रूप से लॉगबुक भी संधारित करें।
जिला कलेक्टर ने पेयजल से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के त्वरित निराकरण तथा शासकीय पानी की टंकियों को खुला न छोड़ने सहित इस संबंध में जनजागरूकता तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों जैसे कुआं, हैण्डपंप, पंप हाउस, तालाब, इंटेकवेल एवं ट्यूबवेल इत्यादि की नियमित साफ सफाई व मरम्मत भी कराएं तथा व्यवसायिक वाटर प्लांट का नियमित निरीक्षण कर एवं सैम्पल प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण शशिकपूर गढ़पाले सहित नगरीय निकायों के सीएमओ, पीएचई एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Tag:
Aapka News Star, sports news, public news, Panna local News, panna collector Usha Parmar, Breaking News, Political news, Sport news, Crime news, MP
