'

अजयगढ़ पन्ना: विकासखंड स्तरीय ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: जनवरी 192026

विकासखंड स्तरीय ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान कार्यक्रम का ब्लॉक स्तरीय आयोजन विकासखंड अजयगढ़ जनपद पंचायत सभागार में  संभाग समन्वय श्री दिनेश उमरिया के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता द्वारा की गई थी कार्यक्रम में मुक्त मुख्य वक्ता के रूप में राजनंदम संस्थान की मास्टर ट्रेनर सीता चतुर्वेदी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी श्री राम पाठक  थाना प्रभारी थाना आजमगढ़ श्री बखत सिंह ठाकुर  समाजसेवी राम शिरोमणि अग्निहोत्री श्री मिलिंद शर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि भाजपा मीडिया प्रभारी जयराम पाठक उपस्थित रहे संभाग सोनवे ने समस्त उपस्थित छात्र छात्रों  समितियां को संबोधित करते हुए कहा। कि यह अभियान बहुत ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण अभियान है इस अभियान की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन से की गई है जिसका आज ब्लॉक स्त्री कार्यक्रम है उन्होंने समस्त जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने मन को नियंत्रित करना है एवं अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक बनते हुए समाज में आगे बढ़ाना है तभी हमारा एवं हमारे गांव का तथा हमारे देश का विकास होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी महोदय ने कहा कि हमारे अंदर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है हमें सिर्फ उन्हें निखारने की आवश्यकता है।

आज आधुनिकीकरण के युग में हम अपने समस्त संस्कार रहन-सहन आचार विचार बदल रहे हैं जिससे हमारा समाज एक विपरीत दिशा में जा रहा है उन्होंने आगे बताया कि हम कुछ भी बन जाए हमें अपने संस्कार आदर्श नहीं भूलने चाहिए उन्होंने बताया कि आज समाज का अधिकांश व्यक्ति नशे की चपेट में है वह नशा आमिर को अनेक प्रकार का है सबसे ज्यादा नशा व्यक्ति के पास सोशल मीडिया का है सोशल मीडिया का नशा वह जहरीला पॉइजन है जिससे हमारे समस्त संस्कार आदर्श बदलते जा रहे हैं जो समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है हमें इससे बचना पड़ेगा ।
 
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें कार्यक्रम में जिला समन्वयक सुश्री अनीता दीदी द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई एवं समस्त अतिथियों एवं उपस्थित व्यक्तियों के साथ मिलकर के स्वदेशी रैली का आयोजन किया गया उक्त संपूर्ण कार्यक्रम में विकासखंड समन्वय श्रीमती क्षमा खरे कि सराहनीय भूमिका रही  कार्यक्रम के अंत cmcldp कोर्स के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Tag:
Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, Jan Abhiyan Parisad, NGO Work, MSW Student, Ajayagrh news, breaking news, public 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने