'

अजयगढ़ पन्ना: अजयगढ़ विकासखंड में ओलंपियाड परीक्षा का उत्कृष्ट आयोजन।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: जनवरी 182026

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

अजयगढ़ विकासखंड में ओलंपियाड परीक्षा का उत्कृष्ट आयोजन।

670 विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता, अनुशासन व व्यवस्थाओं की सर्वत्र सराहना।

अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। पन्ना जिले के विकासखंड अजयगढ़ में जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा(राउंड 2) का भव्य, सुव्यवस्थित एवं अनुकरणीय आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने वाला रहा, बल्कि प्रशासनिक समन्वय, अनुशासन, सहभागिता और मानवीय संवेदनशीलता का भी प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत करता नजर आया।

जन शिक्षा केंद्र स्तर पर चयनित विद्यार्थियों ने जिला स्तर की इस ओलंपियाड परीक्षा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा में कुल 706विद्यार्थियों की उपस्थिति अपेक्षित थी, जिनमें से 670विद्यार्थियों ने परीक्षा में सहभागिता की। लगभग शत-प्रतिशत रही यह उपस्थिति विद्यार्थियों के बढ़ते शैक्षणिक उत्साह और आयोजन की सफलता को दर्शाती है। उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा इस सहभागिता की मुक्तकंठ से सराहना की गई।

पूर्व नियोजित तैयारियां, अनुशासनपूर्ण वातावरण

परीक्षा आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्व नियोजित एवं सुनियोजित ढंग से की गई थीं। विद्यार्थियों के प्रवेश, बैठक व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण, समय प्रबंधन एवं निगरानी व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी और सुव्यवस्थित रही। परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को पंक्तिबद्ध एवं अनुशासित ढंग से बैठाया गया, जिससे पूरे परिसर में एकाग्रता एवं सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, उत्साह और प्रसन्नता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

प्रशासनिक व शैक्षणिक टीम का सराहनीय योगदान

इस सफल आयोजन में जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों, बीआरसी टीम, जन शिक्षकों एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आपसी समन्वय और टीम भावना के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया, जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकी। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य भी सराहनीय रहा।

भोजन व्यवस्था रही विशेष आकर्षण

परीक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए की गई भोजन व्यवस्था भी अत्यंत प्रशंसनीय रही। स्वच्छता, पौष्टिकता एवं संतुलन का विशेष ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों को पंक्तिबद्ध बैठाकर ससम्मान भोजन कराया गया। भोजन में पालक पूरी, पूरी, चावल, पुलाव, पापड़, सब्जी, सूखी सब्जी एवं मिठाई के रूप में लड्डू परोसे गए। भोजन की गुणवत्ता, स्वाद एवं व्यवस्था की सभी ने खुले दिल से प्रशंसा की। बच्चों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलकती रही।

विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में दिखा उत्साह

परीक्षा उपरांत विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं से आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। विद्यार्थियों ने कहा कि अच्छी व्यवस्था और सहयोगी वातावरण के कारण वे बिना किसी तनाव के परीक्षा दे सके। वहीं अभिभावकों ने भी आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्रशासन एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

मजबूत प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण

परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षा गार्ड एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों ने भी व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि समय पर भोजन, अनुशासनपूर्ण बैठक व्यवस्था एवं बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। आयोजन के दौरान कहीं भी अव्यवस्था या अफरा-तफरी देखने को नहीं मिली, जो सशक्त प्रबंधन एवं बेहतर समन्वय का प्रमाण है।

अन्य विकासखंडों के लिए प्रेरणास्रोत

विकासखंड अजयगढ़ में आयोजित यह ओलंपियाड परीक्षा केवल एक शैक्षणिक गतिविधि नहीं, बल्कि संवेदनशील प्रशासन, समर्पित शिक्षकों एवं प्रभावी टीमवर्क का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आई। यह आयोजन आने वाले समय में अन्य विकासखंडों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।

इनका रहा विशेष मार्गदर्शन एवं योगदान

 रवि खरे, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), पन्ना

श्री अजय गुप्ता, जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी), पनना 

सतेंद्र सिंह एपीसी पन्ना

श्री बी. डी. रजक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ), अजयगढ़

रागनी नामदेव एक्सीलेंस प्राचार्य

डॉ. अरविंद्र सिंह, विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक (बीआरसी), अजयगढ़

श्री रामपाल पाल, ओलंपियाड परीक्षा प्रभारी / बीएसी, अजयगढ़

संगीता गुप्ता (BAC)

मुकेश धुरिया 

शेख शनि मुहम्मद खान (Accountant)

बांके बिहारी त्रिपाठी 

साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने में समस्त बीआरसी टीम, जन शिक्षा केंद्रों के जन शिक्षक, सभी शिक्षकगण, सहयोगी कर्मचारी, अभिभावक एवं विद्यार्थियों का योगदान सराहनीय रहा।

Tag:


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने