Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 29, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
अजयगढ़ में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन किसानों की समस्याओं पर भाजपा सरकार को घेरा, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन ।
दर्जनों लोगों ने ली कॉंग्रेस पार्टी की सदस्यता
अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। 29 दिसंबर 2025 – किसानों की बढ़ती समस्याओं और भाजपा सरकार की उदासीनता के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज अजयगढ़ में जबरदस्त हल्ला बोला! ब्लॉक कांग्रेस अजयगढ़ व धरमपुर के नेतृत्व में जय स्तंभ चौक पर धरना दिया गया, उसके बाद जोरदार रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला।
जिलाध्यक्ष अनीस खान ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई सवाल उठाए – "विधायक पन्ना और सांसद बताएं, जनवार के रहने वाले भूरा आदिवासी को दी गई जमीन का पट्टा कहां है? माधौगंज में हुई मां-बेटी की हत्या का खुलासा आज तक क्यों नहीं हुआ?" थाना प्रभारी बख्त सिंह ने मौके पर जांच की जानकारी दी और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।
NSUI जिला अध्यक्ष आकाश जाटव ने चेतावनी दी – "प्रशासन की अनदेखी से किसान परेशान हैं। अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी!"
किसानों की प्रमुख मांगें:
धान का समर्थन मूल्य ₹3100 और गेहूं ₹2700 प्रति कुंटल तय किया जाए।
गौशालाओं में भ्रष्टाचार की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई।
अजयगढ़ में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगे।
सिंचाई के लिए किसानों को निरंतर बिजली सप्लाई हो ।
धान खरीदी केंद्रों में ग्रेडिंग-तौल के नाम पर हो रही वसूली पर जांच व कार्यवाही
मनरेगा योजना का नाम बदलने का किया विरोध ।
अजयपाल भगवान की मूर्ति को 8 दिन रखने और सुरक्षा की व्यवस्था की मांग
किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह, पूर्व विधायक श्रीकांत दीक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव (अजयगढ़), रामबहोरी लोधी (धरमपुर), किसान मोर्चा अध्यक्ष शशिकांत दीक्षित कादिर खान, हसीब उर्फ रिंकू खान,
समेत कई अन्य वक्ताओं के द्वारा शासन प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है ।
उक्त ज्ञापन देने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अजयगढ़ जगदीश यादव,ब्लॉक अध्यक्ष धरमपुर रामबहोरी लोधी,शेख मोहम्मद (सिक्कू) राज बहादुर पटेल शिव प्रकाश दीक्षित,रामौतार तिवारी,कपूर यादव,बृन्दावन बाबा जी , सरदार यादव,प्रबल नारायण चतुर्वेदी, रवि यादव (मटरू),सुरेन्द्र सिंह ठाकुर अंकित शर्मा,अक्षय तिवारी व अनुज श्रीवास,राघवेंद्र सिंह परमार,प्रेम नारायण सिंह यादव,लाल बाबू अहिरवार,विकाश तिवारी,महमूद खां,
साजिद खान, कल्लू सेन, राजकुमार, अकरम खान, आजाद कादरी, राजाजी बुंदेला,जीतू यादव सहित सैकड़ो की संख्या में कोंग्रेसी उपस्थित रहे ।
कांग्रेस ने साफ कहा – किसान और बेरोजगारों की आवाज दबने नहीं दी जाएगी!
Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, panna collector Usha parmar, political news, Congress party, BJP news , Congress vs BJP party, public

