'

अजयगढ़ पन्ना: मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चलाया जा रहा जल संचय अभियान...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 092025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चलाया जा रहा जल संचय अभियान...

अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित जलसंचय अभियान कार्यक्रम अंतर्गत आज दिनांक 9 दिसंबर 2025 को अजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदनपुर में जल संचय अभियान अंतर्गत बोरी बंधान का कार्य किया गया जिसमें मुख्य रूप से जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक सुश्री अनीता एवं विकासखंड समन्वयक विकासखंड अजयगढ़ श्रीमती  क्षमाखरे  cmcldp के परामर्शदाता पंकज बाजपेई सुशील सुनील राजपूत एवं एवं पंचायत सचिव श्री पटेल जी तथा cmcldp के छात्र एवं  प्रस्फुट न समिति के सदस्य उपस्थित रहे । 

जिला समन्वयक महोदय द्वारा सभी उपस्थित लोगों को बोरी बधानके विषय में  सभी को बताया गया एवं सभी को जल के समुचित  उपयोग के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी उपस्थित सदस्यों को जल बचाने एवं जल को संरक्षित करने के लिए तथा समुचित उपयोग के लिए शपथ दिलाई गई ।

Tag:

Aapka News Star, sports News, Public news, political News, Panna PRO, breaking news, MP jansampark, Google trends, viral news, jan parisad abhiyan, 



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने