Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 29, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की हुई बैठक...
ब्यूरो.पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की अत्याचार निवारण नियम 1995 के तहत गठित जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक हुई। इसमें गत बैठक के पालन प्रतिवेदन सहित विशेष लोक अभियोजक एवं अन्वेषण अधिकारी की नियुक्ति के संबंध में चर्चा कर उत्पीड़ित एवं गवाहों को यात्रा भत्ता के प्रदाय व न्यायालयीन प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया।
जिला कलेक्टर ने राहत प्रकरणों में वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत व भुगतान राशि की जानकारी लेकर प्रकरण एवं श्रेणीवार राहत प्रकरणों में अविलंब आवश्यक स्वीकृति के निर्देश दिए। बैठक में न्यायालयीन एवं विभिन्न स्तर पर विचाराधीन व निर्णीत प्रकरणों की जानकारी से भी अवगत कराया गया। कलेक्टर श्रीमती परमार ने उपस्थित सदस्यों से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर उपलब्ध बजट अनुरूप लंबित प्रकरणों के संबंध में वांछित कार्रवाई के निर्देश विभाग के अधिकारी को दिए गए। अधिनियम के तहत कार्यवाही कर फरियादी को एफआईआर की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बताया गया कि वर्तमान में दस्तावेजों के अभाव में 30 प्रकरण लंबित हैं। इस पर वांछित कार्यवाही कर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला संयोजक जयप्रताप भदौरिया, कार्यपालन यंत्री जे.पी. सोनकर एवं लेखाधिकारी आर.पी.प्रजापति सहित समिति के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, panna collector Usha parmar, Panna PRO, MP jansampark, Panna Local News, public news, Viral blog, Google

