Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 30, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
कलेक्टर ने की आम नागरिकों से निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी की अपील।
ब्यूरो.पन्ना।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊषा परमार ने वर्तमान में संचालित एसआईआर के शेष चरण की अवधि में आम नागरिकों से वांछित कार्रवाई का पालन कर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की है। सभी मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना नाम जांचने, नाम जुड़वाने और आवश्यक संशोधन करवाने का अनुरोध किया गया है। विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 अंतर्गत वर्तमान में दावा आपत्ति प्राप्त करने की कार्रवाई प्रचलित है। गत 23 दिसम्बर को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। समस्त बीएलओ आगामी 22 जनवरी तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे। युक्तियुक्तकरण पश्चात जिले में अब कुल 1004 मतदान केन्द्र हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पन्ना जिले के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी व्यक्ति एवं मतदाताओं से अपने मतदान केन्द्र पहंुचकर बीएलओ से प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन करने की अपेक्षा की गई है। इस दौरान सूची में दर्ज नाम की प्रविष्टियों में संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ को फॉर्म 8 पर आवेदन देना आवश्यक है। इसी तरह एक जनवरी 2026 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता भी प्रारूप 6 पर वांछित जानकारी भरकर अपना आवेदन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ को दे सकते हैं। वर्तमान मतदान केन्द्र से अन्यत्र नाम स्थानांतरित कराने के लिए भी फॉर्म 8 पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। नए मतदाता के रूप में नामांकन व राज्य के बाहर से स्थानांतरित होने पर फॉर्म 6 एवं फॉर्म 8 के साथ अनुलग्नक 4 पर घोषणा पत्र भी देना अनिवार्य है।
Tag:
#Jansampark Madhya Pradesh
Aapka News Star,#Jansampark Madhya Pradesh, Viral Blog, pannaa collector Usha parmar, Panna PRO, MP jansampark, Political News, jan sunwayi, breaking
