'

पन्ना मध्य प्रदेश: प्रभारी अधिकारी ने की आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ़ में विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन की समीक्षा।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 302025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

शिक्षा व्यवस्था एवं शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए करें हरसंभव प्रयास: उप सचिव डॉ. गंगोपाध्याय।

प्रभारी अधिकारी ने की आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ़ में विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन की समीक्षा।

ब्यूरो.पन्ना।भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की उप सचिव एवं आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत अजयगढ़ ब्लॉक के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी डॉ. जीविशा जोशी गंगोपाध्याय ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में अजयगढ़ विकासखण्ड में नीति आयोग के विभागवार निर्धारित सूचकांको की प्रगति के संबंध में विभागीय गतिविधियों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को शत प्रतिशत सेचुरेशन के उद्देश्य से आवश्यक निर्देश दिए गए। उप सचिव एवं प्रभारी अधिकारी द्वारा बुधवार को अजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत विकास कार्यों एवं स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण किया जाएगा।

प्रभारी अधिकारी डॉ. गंगोपाध्याय ने भ्रमण के पूर्व आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यतः स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा स्कूल शिक्षा विभाग के सूचकांकों के आधार पर वांछित प्रयास तथा समयबद्ध कार्यक्रम व गतिविधियों पर जोर दिया। विभागवार लक्ष्य के विरूद्ध अर्जित उपलब्धि तथा मैदानी स्तर पर विभिन्न कार्यों के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा। उन्होंने शाला में बच्चों के नामांकन अनुरूप उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा शिक्षा व्यवस्था एवं शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी प्राप्त कर शिक्षा की मुख्य धारा में जरूरतमंद बच्चों को शामिल करने और अपेक्षित परीक्षा परिणाम के लिए निर्देशित किया। शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय औसत के अनुरूप उपलब्धि के प्रयास तथा नवाचार गतिविधियों के माध्यम से पठन पाठन गतिविधियों को रोचक बनाने की बात भी कही। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संस्थागत प्रसव तथा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व आवश्यक जांच की सुविधा को सुलभ बनाने और समग्र आईडी संबंधी दिक्कतों के निराकरण व प्रक्रिया को सुलभ व आसान बनाने के निर्देश भी दिए। साथ ही आकांक्षी ब्लॉक फेलो की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए भी कहा।

उप सचिव द्वारा अजयगढ़ ब्लॉक में समग्र औसत व प्रगति अनुरूप विभागों की प्रोग्रेस की समीक्षा भी की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी एवं केन्द्रों में शौचालय की अद्यतन स्थिति सहित पोषण आहार वितरण के बारे में अवगत कराया गया। इसी तरह जल निगम के महाप्रबंधक द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत मझगांय बांध से पानी की उपलब्धता की स्थिति में सितम्बर 2026 तक समूह नल जल परियोजना के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई। उप सचिव ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को समय पर भुगतान तथा समय सीमा में समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत अजयगढ़ में शत प्रतिशत ओडीएफ की जानकारी दी गई। भारत नेट परियोजना अंतर्गत संचालन के लिए विभिन्न मुद्दों पर निराकरण के लिए विचार विमर्श किया।

वित्तीय सेवा की पहुंच को आसान बनाएं:

उप सचिव डॉ. गंगोपाध्याय ने समीक्षा बैठक में आम नागरिकों तक बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं की आसान व सुलभ उपलब्धता के निर्देश दिए। स्वसहायता समूह के गठन व आरएफ एवं कव्हरेज की स्थिति के संबंध में पूछा। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कराया जाए। पढ़ाई के महत्व को लेकर जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित करें। विभिन्न माध्यम एवं तरीकों से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाएं। उप सचिव ने छात्र शिक्षक अनुपात तथा स्कूलों में बालिका शौचालयों की स्थिति की जानकारी ली और समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को अल्प अवधि के बृज कोर्स जैसे प्रशिक्षण करवाने के निर्देश भी दिए। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान एफपीओ के गठन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण तथा फॉर्मर रजिस्ट्री की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के अधिकारी को कृषि विभाग से आवश्यक समन्वय कर पोर्टल पर समय सीमा में एंट्री के निर्देश दिए गए। उप सचिव द्वारा टीम वर्क के साथ कार्य कर आकांक्षी ब्लॉक के समग्र विकास की अपेक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी सहित एसडीएम आलोक मार्को, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार, जनपद पंचायत सीईओ सतीश नागवंशी एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Tag:

Aapka News Star, sports news, Political News, panna collector Usha parmar, Panna janpad Panchayat, MP jansampark, Panna PRO, MP news, Panna local news


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने