Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 03, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
पटवारी पर गाली देने व अभद्रता करने का आरोप एसडीएम से की शिकायत...
स्थान्तरण से बौखलाया पटवारी बोला सरपंच को बर्बाद कर दूंगा ।
अजयगढ ब्यूरो.पन्ना। विकास खंड अजयगढ़ के कटर्रा निवासी संतोष यादव द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अजयगढ़ को लिखित शिकायती आवेदन सौंप कर पटवारी पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। आवेदन ने बताया की घरेलु काम से हल्का पटवारी प्रवीण पाण्डेय के कमरा गया था पटवारी साहब नशे की हालत में सो रहे थे मैंने उनको नींद से जगाया तो पटवारी साहब बोले किस लिये आये हो तुम कौन हो मैने कहा मै सरपंच पति का भाई हूं। मुझे अपनी जमीन के बारे में जानकारी पूछना है। इतने में पटवारी साहब भड़क गये बोले और मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी।आवेदक के भाई चन्द्रशेखर यादव जो ग्राम पंचायत कटर्रा के सरपंच है उन्हें गाली गलौज करने लगा व धमकी देने लगा की सरपंच पति कितना गुण्डा है कितना विधायक जी का चमचा है मेरा ट्रान्सफर करवाया है मै सरपंच को देख लूगा एवं बर्बाद कर दूंगा।
और मैं पंचायत में कोई भी काम नही होने दूंगा। जिसकी मेरे पास आईडिओ रिकॉर्डिंग भी है। आगे आवेदक ने बताया कि हल्का पटवारी द्वारा कटर्रा नदी से बालू का उत्खनन व परिवहन कराया जाता था। जिसका विरोध सरपंच पति द्वारा किया गया था जिसके कारण उनका स्थानान्तरण किया गया था।
Tag:
AAPKA News Star, panna local news, latest news, Political News, panna collector, Ajayagrh news, Public news, Breaking news, sports news, MP jansampark

