Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 03, 2025
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम पहरा में जन्मे बॉलीवुड अभिनेता" देवेंद्र अहिरवार " ने देश भक्ति बॉलीवुड फिल्म," 120 बहादुर" में अपने अभिनय से करोड़ों लोगों का दिल जीता...
ब्यूरो.छत्तरपुर।मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम पहरा में जन्मे बॉलीवुड अभिनेता" देवेंद्र अहिरवार " ने देश भक्ति बॉलीवुड फिल्म," 120 बहादुर" में अपने अभिनय के जौहर से न सिर्फ अपने माता पिता का , वल्कि समूचे बुंदेल खण्ड का नाम रोशन किया है।
देवेंद्र अहिरवार के पिता श्री आशाराम अहिरवार और माता श्री मति खुनिया भाई अहिरवार खुद ही एक कला प्रेमी थे शायद इसी लिए ग्राम की प्रातः काल की "राम धुन" से प्रेरित, होकर , देवेंद्र अहिरवार की रुचि उसे बुंदेलखंड का बहु चर्चित आयोजन " बुंदेली उत्सव " तक खींच लाया, और वहां पर उनकी अन्य कलाकारों के साथ पहली भेट हुई , बुंदेल खण्ड के पहले बुंदेली भाषा की फिल्म " जीजा आओ रे" निर्माता/निर्देशक सुनील वर्मा जी से और इस तरह उनकी रुचि नाट्य और फिल्मों की बढ़ने लगी और समय के साथ हजारों मुसीबतों वी कष्टों का सामना करते हुए। छतरपुर में इप्टा से जुड़े और इसके बात भोपाल में "अलख नंदन जी" के नट बुंदेली में काम किया और उसी समय भोपाल में "मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय" खुला था और पहले प्रयास में ही 2012 में पासआउट हो कर फिर" राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय" 2017 में पासआउट होकर मुंबई चले गए और अपने अथक मेहनत , लगन , व संघर्ष से आज ये मुकाम पाया है उनके साथ साथ उनके भाई लखन अहिरवार ने भी "मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय" से पासआउट हो कर भोजपुरी फिल्म "परिवार" व गाइड एक प्रेम कहानी, में सफल अभिनय किया है जो अभी आने वाली हैं।
यही कारण हैं कि कल 3/12/025 को फिल्म रिलीज होने के बाद पहली बार घर वापस आने पर खजुराहो एयरपोर्ट में देवेंद्र अहिरवार का हजारों की संख्या में लोग स्वागत व रिसीव करने पहुंचे जहां पर एयरपोर्ट से लेकर ग्राम पहरा तक लोगों ने रास्ते रोक रोक के भव्य स्वागत किया। जिसमें मुख्य रूप से, विजय राज , सुनील वर्मा, प्रकाश अहिरवार, सोहन अहिरवार,महेश राज सुनील नामदेव भरोसी लाल अहिरवार शंकर लाल अहिरवार , नरेश वर्मा संजीव वर्मा , धनीराम अहिरवार,मायादीन, बल्लू भाई, पन्ना लाल , भाई लखन अहिरवार के साथ साथ उनके माता पिता और चाहने वाले समलित रहे।
Tag:
Aapka News Star, latest Hindi movies 120 Bahadur, Bollywood movie 2025, Devendra Ahirwar, Hindi movies 120 Bahadur, letest Movies, Breaking news,


