Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 03, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
एसडीएम ने बीएलओ एवं सुपरवाईजर की ली बैठक...
ब्यूरो.पन्ना। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पन्ना विधानसभा संजय कुमार नागवंशी द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत पन्ना के सभाकक्ष में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर की बैठक ली गई। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित एसआईआर कार्य में शेष बची समयावधि के दौरान वांछित कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में मतदान केन्द्रवार संपादित कार्यों की समीक्षा की गई।
उपस्थितजनों को मतदाता सत्यापन कार्य के तहत शेष मैपिंग और डिजिटाईजेशन कार्य अविलंब पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अखिलेश प्रजापति एवं नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे भी उपस्थित रहे।
Tag:
Aapka News Star, sports News, Public news, political news google trends, Panna PRO, MP jansampark, Viral Blog, BLO, SDM Ajayagrh, election commission
Tags
मध्य प्रदेश

