'

पाठा-अजयगढ़ पन्ना: जन सहभागिता से किया बोरी बंधान ...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 022025

संपादक: रामबाबू पटेल (पन्ना.अजयगढ़)

जन सहभागिता से किया बोरी बंधान...

 अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना।जल संचय अभियान अंतर्गत ग्राम पाठा में बघारे घाट नाले में ग्राम वासियों द्वारा जन सहभागिता से बोरी बंधान का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में किया गया, ब्लॉक समन्वयक क्षमा खरें द्वारा जल संचय अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्य प्रदेश में बोरी बंधान का कार्य किया जा रहा है उसी क्रम में आपके ग्राम में श्रमदान के तहत बोरी बंधान का कार्य किया गया
जिससे 30 ,35 किसानों की खेती को सिंचाई  एवं जानवरों को पानी पीने का सीधा लाभ होगा इस अवसर पर मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र उमेश दीपक राम मनोहर रूपा एवं परामर्शदाता किशनलाल,महेंद्र, एवं समिति के अध्यक्ष पवन ,राजकुमारी कमला नागेंद्र गोविंद ओम प्रकाश एवं ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा

Tag: 
AAPKA News Star, Plus News, Star sports news, Political News, panna collector, Viral Blog, Ajayagrh Local News 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने