'

मध्य प्रदेश: कार्यशाला में मिलेट मिशन योजना की दी जानकारी...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 282025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

कार्यशाला में मिलेट मिशन योजना की दी जानकारी...

मध्य प्रदेश। राज्य मिलेट मिशन योजना अंतर्गत गत दिवस कृषि विज्ञान केंद्र पन्ना में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मिलेट्स (श्रीअन्न) से संबंधित विभिन्न फसलों की जानकारी प्रदान करने एवं कृषकों को इनके उत्पादन, उपयोग एवं लाभों के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए इनके पोषण महत्व, दैनिक जीवन में उपयोग तथा स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कृषकों को मिलेट्स आधारित खेती को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में कुल 75 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। 

कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों में मिलेट्स उत्पादन एवं उपभोग के प्रति सकारात्मक जागरूकता विकसित हुई। मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत मिलेट उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु रागी, कोदो, कुटकी आदि मिलेट्स के उपयोग की सलाह दी गई तथा किसानों के बीच उनका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी.एन. त्रिपाठी, डॉ. आर.के. जायसवाल, डॉ. आर.पी. सिंह, रितेश बागोरा एवं उप संचालक कृषि ओ.पी. तिवारी, सहायक संचालक एन.पी. प्रजापति, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जयचंद्र लोधी एवं प्रभारी मृदा परीक्षण अभय श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

Tag:

Aapka News Star, sports news, Political News, panna collector Usha parmar, viral news, MP jansampark, Panna PRO, Ajayagrh news, public news, MP news, 



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने