'

राष्ट्रीय: सुप्रीम कोर्ट रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक संपन्न...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 152025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

सुप्रीम कोर्ट रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक संपन्न...

जीवन को सुरक्षित करना एवं दूसरों की जान बचाना सभी का दायित्व है: अभय मनोहर ... दो पहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें...

राष्ट्रीय।सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में गत रविवार को मड़ला स्थित कर्णावती व्याख्यान केन्द्र में जिला रोड सेफ्टी कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा मानकों को मजबूत करना, ब्लैक स्पॉट्स की समीक्षा और दुर्घटनाओं को कम करने के उपायों पर चर्चा करना था। न्यायमूर्ति श्री सप्रे ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों, ब्लैक स्पॉट्स के सुधार कार्यों, यातायात नियमों के पालन और जन जागरूकता अभियानों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध तरीके से सुधारात्मक कदम उठाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। यह बैठक सुप्रीम कोर्ट द्वारा देशभर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए गठित कमेटी के दौरे का हिस्सा है। इससे पहले कमेटी मध्यप्रदेश के अन्य जिलों सहित विभिन्न राज्यों में समीक्षा कर चुकी है। जिले में सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। बैठक में कलेक्टर ऊषा परमार, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला न्यायालय के व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड राजकुमार गौड़, सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, आरटीओ सुनील शुक्ला, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जे.पी. सोनकर सहित यातायात प्रभारी नीलम लक्षकार, जे.के. सीमेंट एवं एनएमडीसी के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक में सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री सप्रे ने बताया कि देश में रोड सेफ्टी की दिशा में कार्य करने की जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट द्वारा सौंपी गई है। इस दिशा में कार्य करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन को सुरक्षित करना एवं लोगों की जान बचाना हम सभी का दायित्व है। वर्तमान समय में बड़ी संख्या में लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में जा रही है। इसे गंभीरता से लेकर सड़क सुरक्षा की दिशा में कार्य करना हम सभी का दायित्व है। इसके लिए सड़क अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण बनना चाहिए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वाहनों एवं गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। वाहन चालक एवं सड़क पर चलने वाला प्रत्येक व्यक्ति दोनों सुरक्षा नियमों का पालन करें। बैठक में अवगत कराया गया कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवर स्पीड, गलत ड्राइविंग, सीट बेल्ट नहीं बांधना तथा हेलमेट नहीं पहनना है। दुर्घटनाओं के मामले में मध्यप्रदेश दूसरे नम्बर पर है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में प्रत्येक व्यक्ति को जागृत करने के प्रयास किए जाएं। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें।

श्री सप्रे ने कहा कि जिला मुख्यालय, तहसील, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर के सभी अधिकारी-कर्मचारी, जो दो पहिया वाहन चलाते हैं, वे अनिवार्य रूप से हेलमेट पहन कर आएं, तभी उन्हें कार्यालय परिसर में प्रवेश दिया जाए। सभी एजुकेशन इंस्टीट्यूट अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हेलमेट पहनना अनिवार्य करें। पेट्रोल पम्प मालिक बिना हेलमेट पहनने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल का विक्रय नहीं करें। दो पहिया वाहनों के डीलर वाहन बिक्री के समय ग्राहक को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने के लिए प्रेरित करें तथा हेलमेट भी प्रदाय करें। साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में स्टॉल लगाकर अच्छी क्वालिटी का हेलमेट रियायती दर उपलब्ध कराएं। इस दिशा में लोगों में जागृति लाने के लिए रैली निकालकर लोगों को समझाइश दें। आरटीओ ड्राइविंग लायसेंस और बीमा फिटनेस की जांच करें, अनफिट गाडियों को बंद कराने, रोड पर वाहन नहीं खडे़ करने के लिए नियमित पेट्रोलिंग करें।

इसके अलावा वाहनों में ओव्हर लोडिंग नहीं कराने, नशा करके वाहन नहीं चलाने, वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाने के लिए भी कहा। मजबूत एवं टिकाउ सड़क निर्माण सहित सड़क सुरक्षा के प्रति जागृति लाने के लिए आवश्यक प्रयास की बात भी कही। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए हरसंभव वांछित प्रयास करने का आह्वान भी किया गया। इस बैठक में ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित स्थानों की जानकारी ली गई एवं इस संबंध में किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2025 में पन्ना जिले में अब तक कुल 600 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें से 190 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 775 व्यक्ति घायल हुए हैं।

Tag:

Aapka News Star, national news, India news, road safety, Helmet, supreme court of India, Today news, Delhi news, public News,breaking news, 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने