Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: नवम्बर 10, 2025
वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में किया गया कार्यक्रम...
अजयगढ़।वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में किया गया। कार्यक्रम मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भाव कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ में किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक श्रीमती क्षमा करें की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमें सीएमसी एलडीपी के समस्त छात्र एवं परमतदाता उपस्थित रहे सभी उपस्थित छात्रों एवं परामर्शदाताओं संबोधित करते हुए विकासखंड समन्वयक श्रीमती क्षमा ने बताया कि वंदे मातरम वंदे का गायन युवाओं के हृदय में एक नई शक्ति उर्जा का संरक्षण करता है इससे देशभक्ति की भावना जागृत होती है।
सभी छात्रों एवं परामर्शदाताओं ने उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।
Tag:
Aapka News Star, Breaking news, MP news, panna local news, Ja parisad abhiyan, NGO work, Vandematram Geet, National news, viral news, ANSH Media,Viral

