'

पन्ना-अजयगढ़: एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से लंबित प्रकरणों का हो प्रभावी निराकरण...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: नवम्बर 102025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से लंबित प्रकरणों का हो प्रभावी निराकरण...कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक...

अजयगढ़।कलेक्टर ऊषा परमार ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई टीएल बैठक में विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन के विषयों से संबंधित लंबित प्रकरणों का एक सप्ताह में प्रभावी निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों का भी समय सीमा में निराकरण कर स्थिति में सुधार लाएं। प्राथमिकता के साथ अपात्रता के प्रकरणों को तत्काल बंद कराया जाए। किसानों से संबंधित मुद्दों और समस्याओं के निराकरण को वरीयता दें। कलेक्टर श्रीमती परमार ने लंबित टीएल और जनसुनवाई पत्रों की समीक्षा भी की और मंगलवार की जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, खाद्य विभाग एवं नपा सीएमओ को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। खनिज विभाग के कार्रवाई संबंधी मामलों में तेजी लाने के उद्देश्य से एसडीएम एवं तहसीलदार को अधिकृत करने संबंधी वांछित कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह न्यायालयीन मामलों में भी गंभीरतापूर्वक निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में एमएलसी प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही के लिए नवीन चिकित्सकों की आईडी जनरेट कराने, छात्रावास में सोलर सिस्टम की स्थापना तथा शहर के रविवारीय बाजार को नियमित रूप से व्यवस्थित कराने सहित श्री जुगल किशोर लोक के निर्माण कार्य तथा धरमसागर तालाब के सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना के बारे में भी जानकारी ली।बैठक में अन्य विभागीय समन्वय के विषयों पर भी चर्चा हुई। टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tag:

Aapka News Star, MP news, Political news, Public news, panna local news, Panna PRO, MP jansampark news, Crime News, sport news, Crime News, Viral blog

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने