'

पन्ना -अजयगढ़: अजयगढ़ में दलित समाज एवं सामाजिक संगठनों ने तीन मांगों को लेकर राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन...

 

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

पन्ना: अक्टूबर 092025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)


अजयगढ़ में दलित समाज एवं सामाजिक संगठनों ने तीन मांगों को लेकर राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन...

अजयगढ़ । आज दिनांक 8 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को अजयगढ़ में दलित समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर अजयगढ़ तहसीलदार को राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा 

है इस ज्ञापन में दलित समाज के खिलाफ हो रहे अपमान व अत्याचारों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है ज्ञापन के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर वकील राकेश किशोर के द्वारा जूता फेंकने की कोशिश का मामला सामने आया है आरोप है कि राकेश किशोर न केवल यह शर्मनाक कृत्य किया वल्कि अभद्रता दिखाते हुए अपमानजनक भाषा का प्रयोग भी किया है ज्ञापन में मांग की गई है कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत राकेश किशोर पर शख्त कार्यवाही की जाए तथा ग्वालियर में वकील अनिल मिश्रा द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर का जानबूझकर अपमान करने और संविधान को खत्म करने की बात कहने का आरोप है इसके अलावा ग्वालियर हाई कोर्ट में डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना का विरोध कर दलित समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है।

ज्ञापन के द्वारा वकील अनिल मिश्रा के शख्त कार्यवाही की मांग की गई है एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत करने की घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है इसके बाद प्रक्षन्न वेषी तथा कथित आनंद स्वरूप जैसे व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपमानित टिप्पणियां की गई है इसमें राम विरोधी, हिन्दू विरोधी एवं पार्टी विनाशक जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है इनके विरुद्ध शख्त से शख्त कार्यवाही की जाए  दलित समाज और सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि दलितों पर हो रहे शोषण और अत्याचारों पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा प्रदेश में शांति और सदभाव का वातावरण स्थापित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।


Tag: 

#Aapka News Star 

#Breaking news 

#sport news

#jan sampark MP 

#viral blog

#google news

#Cricket news

#Live Score 

#MP news

#Bhopal News

#public news

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने