Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
पन्ना: अक्टूबर 10, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
अतिथि शिक्षकों में अपने साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध उठाई आवाज...
अजयगढ़। अतिथि शिक्षको के साथ अजयगढ़ तहसील में घोर अन्याय हो रहा है जैसा की एक तरफ शासन का फरमान है कि ई अटेंडेंस लगने पर ही वेतन दी जाएगी दूसरी ओर सर्वर प्रॉब्लम के कारण ई अटेंडेंस नहीं लग पाती जिससे अतिथि शिक्षकों का वेतन काट लिया जाता है अतिथि शिक्षक 10:00 बजे से लेकर 4:30 तक स्कूल में उपस्थित रहते हैं।
उसके बावजूद 3 महीने गुजरने के बाद भी अभी तक अतिथि शिक्षकों की वेतन नहीं आई नवरात्रि दशहरा सभी त्योहार खाली निकल गए और जब इस संबंध में बी ओ साहब से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि संकुल में बैठे संकुल प्राचार्य एवं बाबुओं की घोर लापरवाही के कारण आप लोगों के वेतन समय पर नहीं आ पाती बाबू लोग समय पर बिल बनाकर हमारे पास नहीं भेजते जिस कारण से हम वेतन ट्रेजरी नहीं पहुंचा पाते हैं वेतन न मिलने का मुख्य कारण संकुल में बैठे प्राचार्य एवं बाबू को दोषी पाया जाता है ।
अगर आगे आने वाले महीने में समय से एक या दो तारीख को बी ओ ऑफिस में बिल नहीं भेजते हैं तो उनकी शिकायत हम कलेक्टर महोदया के पास जरूर भेजेंगे इसलिए हम अजयगढ़ तहसील के सभी संकुल प्रभारी एवं संकुल बाबुओं को आगाह करते है की समय पर अतिथि शिक्षकों के बिल जनरेट करके बी ओ ऑफिस भेजें
संजय कुमार रैकवार ब्लॉक अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ अजयगढ़
Tag:
#Aapka news star
#breaking news
#sport news
#MP news
#Cricket news
#viral.news
#guest teacher
#Panna local news
#Samvida bharti
#Political news
#news
