'

अजयगढ़ -पन्ना: भारतीय जनता पार्टी बचत का नहीं, बल्कि जनता से लूट और झूठ का उत्सव मना रही है...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

अजयगढ़: सितम्बर 272025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

भारतीय जनता पार्टी बचत का नहीं, बल्कि जनता से लूट और झूठ का उत्सव मना रही है...

अजयगढ़-पन्ना: कांग्रेस पार्टी हमेशा से एक ही दर, लगभग 18% का आसान, पारदर्शी और सरल जीएसटी चाहती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने मल्टी-स्लैब जीएसटी लागू कर 5%, 12%, 18% और 28% जैसी जटिल दरें थोप दीं, जिससे आम जनता और व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान झेलना पड़ा। आज उन्हीं सुधारों को उत्सव बताकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।

इसी संदर्भ में आज पन्ना बड़ा बाजार चौक से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीस खान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बचत का नहीं, बल्कि जनता से लूट और झूठ का उत्सव मना रही है। 

कांग्रेस पार्टी हमेशा से एक ही दर, लगभग 18% का आसान, पारदर्शी और सरल जीएसटी चाहती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने मल्टी-स्लैब जीएसटी लागू कर 5%, 12%, 18% और 28% जैसी जटिल दरें थोप दीं, जिससे आम जनता और व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान झेलना पड़ा। 

आज उन्हीं सुधारों को उत्सव बताकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।

इसी संदर्भ में आज पन्ना बड़ा बाजार चौक से

 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अनीस खान के नेतृत्व में

आयोजित कार्यक्रम के तहत व्यापारी भाइयों से मुलाकात कर जीएसटी सुधारों परविस्तारपूर्वक चर्चा की इस दौरान प्रमुख रूप से जीवनलाल सिद्धार्थ ,श्रीमती ममता शर्मा ,श्रीमती रमा बुंदेला, पुरुषोत्तम जड़िया,श्रीमती  वसुंधरा राजे परमार श्रीमती जीराबाई पटेल,श्रीमतीआस्था तिवारी ,मार्तंड देव बुंदेला, कमलेश रावत,राकेश शर्मा ,राघवेंद्र सिंह परमार,  शिव प्रकाश दीक्षित, पप्पू मिश्रा,श्रीमती रहीमा खातून ,श्रीमती लल्लाबाई चौधरी,श्रीमती,श्रीमती कनक सोनी,श्रीमती राजकुमारी परिहार ,कदीर खान, सत्यजीत सिंह परमार, अक्षय तिवारी ,सौरभ पटेरिया आदित्य प्रताप सिंह ,दीपक तिवारी भूपेंद्र सिंह परमार ,वैभव थापक आशीष बागरी, बाल किशोर शर्मा, अमित शर्मा ,नरेंद्र विश्वकर्मा ,राजा बाबू पटेल ,इरफान खान, राजा खान, राहत अली ,वाल्मीकि चौबे, लखन प्रजापति ,जाहिद खान ,अनुज श्रीवास जमाल खान कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के तहत व्यापारी भाइयों से मुलाकात कर जीएसटी सुधारों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।इस दौरान समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Tag:

#आपका न्यूज़ स्टार 

#Aapka news star

#public news

#bjp news

#political news

#sport news

#breaking news

#viral post

#google news

#viral.news

#viralblog

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने