Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
पन्ना: अक्टूबर 05, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
सीएमओ को दो दिवस में बायपास से कचरा हटवाने तथा गौवंश को गौशाला में शिफ्ट कराने के निर्देश
पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार ने नगर पालिका परिषद पन्ना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शहर के बायपास पर डाले गए कचरे का ढेर हटवाने एवं उक्त सड़क के आसपास के गायों को दो दिवस में गौशाला में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा शनिवार को नगर भ्रमण के दौरान नगर के बायपास पर कचरे का ढेर और अधिक संख्या में सड़कों में पशु एवं गौवंश पाए गए थे।
उल्लेखनीय है कि ग्राम सिमरा में कचरा प्रसंस्करण के लिए भूमि का चिन्हांकन किया जा चुका है। पूर्व में निर्देशों के बावजूद अब तक नगर पालिका द्वारा नवीन स्थल पर कचरे के ढेर कोे शिफ्ट नहीं कराया गया। इसी तरह कलेक्टर कार्यालय द्वारा गत 10 जुलाई को सड़कों से निराश्रित गौवंश के विस्थापन संबंधी जारी आदेश के पालन में नगर पालिका द्वारा इसके क्रियान्वयन में भी लापरवाही बरती गई। इस पर अनिवार्य रूप से दो दिवस में बायपास का कचरा हटवाकर निर्धारित स्थान पर डलवाने तथा गायों को गौशाला में शिफ्ट कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
Tag:
#Aapka News star
#breaking News
#public news
#sport news
#Panna local news
#ANSH Media
#Political news
#crime news
#mpcg news
#google news
#Viral blog
#viral Post