'

अजयगढ़-पन्ना: अजयगढ़ ब्लॉक में सोयाबीन फसल का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी और जनप्रतिनिधि

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

अजयगढ़: सितम्बर 252025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)


अजयगढ़-पन्ना: अजयगढ़ ब्लॉक में सोयाबीन फसल का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी और जनप्रतिनिधि...

अजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत झिन्ना और भापतपुर कुर्मियान में सोयाबीन फसल पर येलो मोज़ेक वायरस (YMV) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम ने आज खेतों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण दल में एसडीएम महोदय आलोक मार्को, तहसीलदार सुरेंद्र अहिरवार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी  अरुण पाल बागरी, कृषि विस्तार अधिकारी  दीपक मंडलोई और प्रकाश वर्मा सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने खेतों में जाकर सोयाबीन की स्थिति देखी और किसानों से सीधे बातचीत की। उन्होंने किसानों को समझाया कि येलो मोज़ेक वायरस का प्रसार मुख्य रूप से सफ़ेद मक्खी द्वारा होता है, इसलिए खेतों की नियमित निगरानी, खरपतवार नियंत्रण और समय पर फसल की देखभाल बेहद ज़रूरी है।

एसडीएम आलोक मार्को ने किसानों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है। वहीं, तहसीलदार सुरेंद्र अहिरवार ने कहा कि फसल बचाने के लिए विभाग द्वारा सुझाए गए वैज्ञानिक तरीकों को अपनाना आवश्यक है।

जनप्रतिनिधियों जैसे सुरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व सरपंच कारेलाल प्रजापति पूर्व सरपंच एवं कृषक सुखलाल पटेल कैलाश पटेल वृन्दावन पटेल सहित अन्य कृषक  उपस्थित रहे।

Tag:

#AapkaNewsStar

#breaking news

#public news

#cricket news

#sport news

#ajayagrh local news

#mp news

#Panna local news

#agriculture team

#bhopal news


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने