'

अजयगढ़-पन्ना: मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद अजयगढ़ द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न ...

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

अजयगढ़: सितम्बर 25, 2025


मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद अजयगढ़ द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न...

अजयगढ़-पन्ना: मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद अजयगढ़ द्वारा संचालित समाज कार्य में स्नातक परास्नातक मैं अध्यनरत एवं नवीन प्रवेशित छात्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां भारती एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसी क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया श्रीमती सीता सरोज गुप्ता का स्वागत विकासखंड समन्वयक क्षमा खरे  द्वारा अशोक का पौधा देकर किया गया। क्रमशः मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों के स्वागत एवं परिचय पश्चात विकासखंड समन्वयक द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने अवगत कराया की 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वदेशी जागरण सप्ताह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।मंचासीन उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा अपने-अपने उद्बोधन में स्वदेशी अपनाने कि बात कही गई। 

मुख्य अतिथि महोदया द्वारा सभी से अपने देश में निर्मित वस्तुओं को खरीदने की बात कही गई। पूर्व ग्रामीण न्यायालय अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती प्रभा मिश्रा जी द्वारा कविता "अपने वतन का मान बढ़ाओ, विदेशी चीजों को तुम ठुकराओ, जो भी चीज अपने देश की ,उसी को तुम खुशी से अपनाओ"के माध्यम से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का संदेश दिया गया।

शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा पंडित दीनदयाल जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया एवं स्वदेशी संकल्प दिलाया गया, नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। पूर्व छात्रा श्रीमती पूजा मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अनुभव कथन सांझा किये गए। 

एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत अशोक के पौधे का रोपण किया गया। स्वदेशी जागरण रैली निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सेवी श्री जयराम पाठक, भोला प्रसाद गौतम, परामर्शदाता किशनलाल कुशवाहा महेंद्र कुशवाहा सुशील राजपूत सुनील कुमार लोध एवं महाविद्यालय प्राचार्य के साथ समस्त कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Tag:

#Aapka News Star

#breaking news

#panna locally news

#morning news

#ajaygarh local news

#public news

#jan parishad abhiyan

#sport news

#political news



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने