Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
अजयगढ़, April 24, 2025
सिमराखुर्द में जनसहभागिता बोरीबंधान, जल गंगा
सवर्धन अभियान में लगातार स्वैच्छिक संगठन कर
रहे भागीदारी
ग्राम सिमराखुर्द के नाले में आज भी पानी है,लोग निस्तार कर रहे है।
अजयगढ़-पन्ना: सिमराखुर्द में जनसहभागिता बोरीबंधान, जल गंगा सवर्धन अभियान में लगातार स्वैच्छिक संगठन कर रहे भागीदारी
ग्राम सिमराखुर्द के नाले में आज भी पानी है,लोग निस्तार कर रहे है।
जन अभियान परिषद समर्थन संस्था के कार्यकता गांव में पेयजल की चर्चा कर रहे एवं ग्राम भ्रमण के बाद लोगो ने वताया की नलकूप का पानी कम हो रहा है पाईप बढ़ाने पडेगे । इस पर संस्था के साथी वोले की नाले के पानी को रोक दे तो जल स्तर बढ़ सकता है ग्रामीणो ने सहमत हुए । गांवके लोग नाले के पानी का निस्तार कर रहे है। सब मिलकर वंधान करने की वात कही
पंचायत से तुरंत समन्वय कर वोरी का इंतजाम किया गया एवं सचिव विहारी लाल पटेल एवं स्वैच्छिक संगठनो के समन्वय से कार्य सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चला एवं कार्य पूर्ण किया गया ।पानी दो से तीन फिट भर गया है। जनसहभागिता समर्थन के कार्यक्रर्ता ज्ञानेनद्र तिवारी, विकास मिश्रा,लखन लाल, उर्मिल यादव,बाबलाल,भीषम,आसवेन्द्रयादव, जनअभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक क्षमा खरे नवाकुर के भरत मिश्रा,साहिब सिंह, महेन्द्र यादव,परामर्शदाता महेंद्र कुमार कुशवाहा गांव के मानिकलाल,बल्देव एवं ग्राम पंचायत सचिव विहारी पटेल एवं सरपंच प्रतिनिधि कृपाल वंशकार नन्दकुमार वंशल ने मिलकर पानी रोकने बोरी बंधन कार्य पूर्ण कर दिया ।
जल स्तर बढ़ेगा... गांव के तीन हैन्ड पम्प एवं लगभग 10 कुआं रिचार्ज होगा, जिससे गर्मी में जल संकट नही आयेगा । गांव में नल का पानी कम नही होगा ।पशु पंक्षी एवं ग्रामीण नहाने कपड़े एवं अनाज धुलाई का काम करते है।
सभी ने बोरी बंधान के वाद पानी राकेने की सपथ ली एवं नारे लगाये।
पानी की जंग में,हम सब संग में।।
पानी बचाने के लिये हम सब साथ साथ है।
नीर,नारी,नदी, नारायण, नारायण, ना रायण ।।
aapka news star, mp news, panna local news, bhopal news, news blog, ajaygarh news, jal sanrakshan, cmcldp, ngo work, social work, political news,