Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
जयपुर, Apr 24, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज का अंतिम संस्कार आज, घर पर जुटने लगी की भीड़, सीएम भजनलाल भी आएंगे
CA Neeraj Udhwani Funeral LIVE Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के सीए नीरज उधवानी का आज अंतिम संस्कार होगा।
CA Neeraj Udhwani funeral LIVE Update: जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के सीए नीरज उधवानी का आज अंतिम संस्कार होगा। नीरज की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए सुबह 9 बजे झालाना स्थित मोक्षधाम ले जाया जाएगा। सुबह से ही नीरज के मालवीय नगर मॉडल टाउन स्थित घर पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है।
आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के सीए नीरज उधवानी के घर के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी है। वहीं, रातभर से रिश्तेदार और पड़ोसी मौजूद है। यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के सीए नीरज उधवानी का आज अंतिम संस्कार होगा।
नीरज की पार्थिव देह के साथ पत्नी आयुषी, बड़े भाई किशोर, भाभी शुभि भी आए।
रात 8 बजकर 50 मिनट पर पुलिस सुरक्षा के बीच नीरज की पार्थिव देह फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी पहुंची, सीधे ही पुलिस ने अंदर प्रवेश कराया और रेजीडेंसी का मुख्य गेट बंद कर दिया। इस बीच सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी पहुंचे और सीधे रेजीडेंसी में चले गए।
बुधवार देर रात नीरज का शव जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। जहां पर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत भाजपा-कांग्रेस के कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे
CA Neeraj Udhwani Funeral LIVE Update, aapka news star, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम,आतंकी हमले, crme news, crimminal attack, trrarist attack, bhopal news