Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 08, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
कलेक्टर ने जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण...।
शुद्ध पेयजल वितरण व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेकर दिए आवश्यक निर्देश
ब्यूरो.पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार ने बुधवार को शहर के निरपत सागर तालाब स्थित जल शोधन संयंत्र और ओएचटी एवं इंटेकवेल का निरीक्षण कर शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए स्थापित नेटवर्क व्यवस्था का जायजा लिया। अमृत 2.0 मिशन के तहत निर्माणाधीन स्ट्रक्चर और फिल्टर प्लांट भी देखा तथा पानी के स्त्रोत व प्लांट की क्षमता तथा कव्हरेज क्षेत्र की जानकारी भी ली। साथ ही पानी के शुद्धीकरण की प्रक्रिया का अवलोकन कर व्यवस्थित रूप से पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद पन्ना के सीएमओ उमाशंकर मिश्रा एवं अन्य news अधिकारियों द्वारा जिला कलेक्टर को ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए वॉटर सप्लाई स्कीम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर कलेक्टर ने एयर ब्लोवर, फ्लैश मिक्चर एवं फ्लोकुलेटर इत्यादि मशीनों की कार्यप्रणाली भी देखी। कलेक्टर श्रीमती परमार ने जलावर्धन योजना के तहत नगर के पहाड़कोठी स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण भी किया और विभिन्न स्तर पर पानी के शुद्धीकरण की प्रोसेस का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने नियमित अंतराल पर शहर के प्रत्येक वार्ड में पानी की जांच तथा लीकेज इत्यादि चेक करने के निर्देश भी दिए। साथ ही पानी वितरण व उपलब्धता संबंधी शिकायतों पर प्रभावी निराकरण के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार भी उपस्थित थे।
Tag:
Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, panna collector Usha parmar, viral news, breaking news, Google trends, news blog

