Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 08, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
जरूआपुर एवं कुंजवन पहुंचीं कलेक्टर, उन्नत खेती की सराहना की...।
ब्यूरो.पन्ना। कलेक्टर ऊषा परमार द्वारा बुधवार को ग्राम जरूआपुर एवं कुंजवन का भ्रमण किया गया। यहां प्रगतिशील कृषकों द्वारा की जा रही उन्नत खेती का जिला कलेक्टर ने निरीक्षण किया और नवीन तकनीक एवं नवाचार के जरिए उद्यानिकी फसलांे के उत्पादन की सराहना की। जरूआपुर में कृषक सुब्रत मलिक के खेत पर पहंुचकर टमाटर एवं बैगन के ग्राफ्टिंग विधि से उत्पादन को देखा और मटर एवं गोभी सहित मुनगा इत्यादि फसलों की जैविक खाद और उन्नत तकनीक एवं आधुनिक कृषि यंत्रों के माध्यम से की जा रही खेती व कृषि कार्य को सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने उत्पादित सब्जियों के बाजार में विक्रय के संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही विभिन्न किस्मों के देशी पैदावार तकनीक के बारे में पूछा।
कलेक्टर श्रीमती परमार ने जरूआपुर में उपस्थित कृषि महाविद्यालय पन्ना की रावे योजना की छात्राओं से अध्ययन भ्रमण व प्रशिक्षण के दौरान फसल उत्पादन के सीखे गए तौर तरीकों के बारे में पूछा। कृषि स्नातक छात्राओं को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम जरूआपुर आवंटित किया गया है। बीएससी कृषि पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्राओं ने जिला कलेक्टर के साथ ग्राफ्टिंग पद्धति से उद्यानिकी फसल पैदावार सहित मृदा परीक्षण, ड्रिप सेट ट्रेनिंग व किचन गार्डन संबंधी अनुभव साझा किए। विभिन्न किस्मों की वेरायटी व तकनीक के बारे में भी अवगत कराया। कलेक्टर ने कुंजवन में कृषक नारायण सरकार के खेत में आम तथा अन्य फसलों की विभिन्न प्रजातियों की ग्राफ्टेड तकनीक से उत्पादन के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी एवं परियोेजना अधिकारी संजय सिंह परिहार सहित ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
Tag:
Aapka News Star, Pannapro, MP jansampark, Panna collector Usha parmar, political news, viral news, MP news, Panna local news, latest news, public news

