'

पन्ना मध्य प्रदेश: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अजयगढ़ द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष में आयोजित युवा कवि सम्मेलन ।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: जनवरी 192026

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अजयगढ़ द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष में आयोजित युवा कवि सम्मेलन ।

अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। युवा दिवस के अवसर पर अजयगढ़ के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा युवा कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी अजयगढ़ बखत सिंह,वरिष्ठ अतिथि के रूप में संजय सुल्लेरे,विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच योगेंद्र धुरिया व शिक्षक विनोद अवस्थी ,विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रमोद गंगेले एवं ज्ञानेंद्र द्विवेदी उपस्थिति रहे।कार्यक्रम का प्रारम्भ भारत माता की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्वललन के साथ हुआ।

आये हुए अथितियों के द्वारा छात्रों को स्वामी विवेकानंद व शिक्षा को लेकर विभिन्न बाते बताई गई।इसके बाद कार्यक्रम में महाविद्यालय व विभिन्न विद्यालयों से आये हुए विभिन्न छात्र प्रतिभागीयों ने अपने कविताएं सुनाई।जिनमे प्रथम स्थान उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र राजेंद्र प्रजापति, द्वितीय स्थान महाविद्यालय अजयगढ़ की छात्रा तनीषा सिंह व तृतीय स्थान मंजू तिवारी ने प्राप्त किया।कार्यक्रम में अजयगढ़ इकाई के नगर मंत्री अंकित तिवारी महा विद्यालय अध्यक्ष आशीष यादव के साथ अन्य कार्यकर्ता अंकित गुप्ता ,आयुष तिवारी,अमन जैन, काजल श्रीवास्तव, आराध्या,काजल,तनीषा एवं अभय प्रताप सिंह ,मनीष ,सलिल गुप्ता ,सुमित शर्मा ,अनुराग सोनी,सत्यम गुप्ता,विनायक गुप्ता, हिमांशु विश्वकर्मा  तथा बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

Tag:

Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, akhil bhartiya Parisad, NGO work, Bhopal MP news, streaming online, political new

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने