Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 16, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं - कमिश्नर
सागर संभाग में रोगी कल्याण समिति की बैठकें निर्धारित समय में कराना सुनिश्चित करें - कमिश्नर
कमिश्नर ने की स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा।
ब्यूरो.सागर संभाग।कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग के सभी कलेक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि सागर संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से मरीजों, महिलाओं और बच्चों को बेहतर से बेहतर उपचार और संदर्भ सेवाएं मुहैया कराएं। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सेवाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला स्तर पर होने वाली रोगी कल्याण समिति एवं पोषण समिति की बैठकें अनिवार्यता निर्धारित समय अवधि में कराना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच तथा उनका टीकाकरण भी समय-समय पर सुनिश्चित कराएं तथा उन्हें अन्य संदर्भ सेवाएं भी समय-समय पर मुहैया कराएं।
कमिश्नर ने महिलाओं में एनीमिया की स्थिति एवं ब्लड प्रेशर की जांच कराने के भी निर्देश दिए तथा उनके उपचार की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कमिश्नर ने क्षय रोग से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार के लिए सेवा भाव से कार्य करने के निर्देश दिए तथा कहा कि सागर संभाग में क्षय रोग रोगियों की पहचान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएं तथा क्षय रोगियों की जांच कर उन्हें समुचित उपचार मुहैया कराया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सागर संभाग के कलेक्टरर्स, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
Tag:
Aapka News Star, Breaking news, panna local news, latest news, Political News, panna PRO, MP jansampark, google trends, public news, Sagar MP news


