'

अजयगढ़ पन्ना: मजगांय डैम परियोजना में मुआवजा को लेकर दरदर भटकता बुजुर्ग किसान ।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: जनवरी 162026

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

मजगांय डैम परियोजना में मुआवजा को लेकर दरदर भटकता बुजुर्ग किसान ।

पीड़ित किसान प्यारे कोंदर की दर्द भरी कहानी...

अजयगढ़ ब्यूरो.पन्ना। मध्य प्रदेश - पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत मजगांय डैम परियोजना में मुआवजा वितरण में भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान प्यारे कोंदर ने एकलव्य सेना के जिला अध्यक्ष जयराम यादव को अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 9.30 बीघा कृषि भूमि और आवासीय मकान परियोजना के रूप में आ गया है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई मुआवजा राशि नहीं दी गई है।

प्यारे कोंदर, जो एक वरिष्ठ नागरिक और शारीरिक रूप से अक्षम हैं, ने बताया कि उनकी जमीन का एक भीघा से अधिक भाग मशीनों द्वारा उत्खनन कर लिया गया है, लेकिन उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। इसी प्रकार अन्य प्रभावित परिवारों की स्थिति भी खराब है, जिनके मकानों और संरचनाओं की माप तौल और मूल्यांकन नहीं किया गया है।

पीड़ित किसानों ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नौजवानों को भी मुआवजा सूची से जानबूझकर बाहर रखा गया है, जिससे उन्हें अपने भविष्य के लिए कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जयराम यादव ने आरोप लगाया है कि सिंचाई विभाग के कुछ अधिकारियों ने इस परियोजना में भ्रष्टाचार किया है और शासन की सार्वजनिक धनराशि का गबन किया है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

मजगांय डैम परियोजना अंतर्गत अब तक वितरित की गई समस्त मुआवजा राशि की निष्पक्ष स्वतंत्र जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्लू) अथवा लोकायुक्त संगठन जैसी सक्षम एजेंसी से करवाया जाए।

दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध विधि सम्मत विभागीय और आपराधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

पीड़ित किसानों और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नौजवानों को समय रहते न्याय दिलाया जाए।

Tag:

Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, MP news, political news , dam pariyojana, MP news, Ajayagrh news, breaking news,

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने