Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: जनवरी 17, 2026
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
देवेन्द्रनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई अवैध हथियार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार।
देवेन्द्रनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई अवैध हथियार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार सोशल मीडिया पर अवैध कट्टा लहराते हुए रील वायरल करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
देवेंद्रनगर ब्यूरो.पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान* के मार्गदर्शन में जिले में अवैध हथियारों एवं असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना देवेन्द्रनगर अंतर्गत चौकी ककरहटी प्रभारी उप निरीक्षक सोनम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है।
दिनांक 16.01.2026 को रोड पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमचुई मोड़ पर एक युवक अवैध देशी कट्टा लेकर किसी वारदात की फिराक में खड़ा है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रिंकू यादव उर्फ रवेन्द्र यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 03 ककरहटी, थाना देवेन्द्रनगर, जिला पन्ना बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 12 बोर का देशी हाथ निर्मित कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के पास हथियार रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व आरोपी द्वारा अवैध हथियार लहराते हुए बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हुआ था। आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जप्त सामग्री —
01 नग 12 बोर देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस (कीमत लगभग ₹6,200/-)
सराहनीय योगदान —
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि. संतोष यादव, चौकी प्रभारी ककरहटी उप निरीक्षक सोनम शर्मा, प्रआर हरिराम वर्मा, लक्ष्मी यादव आर0 ब्रजेन्द्र, तरूव वर्मा, विनोद डावर, अमित बागरी, आर0 चालक पुष्पेन्द्र जाट एवं हमराही बल की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही।
महत्वपूर्ण सूचना —
यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध हथियार, नशीले पदार्थ, जुआ, सट्टा अथवा अन्य अवैध गतिविधियों से संबंधित सामग्री वायरल कर भय का माहौल उत्पन्न करता है, तो ऐसे मामलों पर सायबर सेल एवं विशेष पुलिस दल द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना सायबर सेल अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को देने की अपील की जाती है।
पन्ना पुलिस का स्पष्ट संदेश है —
कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने एवं सोशल मीडिया पर अपराध का प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।।
Tag:
Aapka News Star, sports news, public news, MP jansampark, Panna PRO, panna police, Devendra nagar news, political news, crime news, Panna SP Nivedita,
